
विराट कोहली ने अपने स्पोर्ट्स ब्रांड वन8 को एजिलिटास स्पोर्ट्स को बेच दिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Virat Kohli Brand Investment: क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने कारोबारी पिच पर एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए अपने स्पोर्ट्स ब्रांड वन8 (One8) को एजिलिटास स्पोर्ट्स (Agilitas Sports) को बेच दिया है। यह डील न केवल वन8 को एक स्वतंत्र ग्लोबल ब्रांड के रूप में स्थापित करेगी, बल्कि कोहली ने एजिलिटास में 40 करोड़ रुपये का निवेश कर एक नई साझेदारी की शुरुआत भी की है। यह रणनीतिक कदम उन्हें ब्रांड की ओनरशिप से हटाकर, एक इनवेस्टर और पार्टनर के रूप में नई वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को साधने में मदद करेगा।
विराट कोहली ने अपने स्पोर्ट्सवियर ब्रांड वन8 को एजिलिटास स्पोर्ट्स को बेचने का फैसला किया है। यह डील कोहली के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है, क्योंकि इसके साथ ही उन्होंने एजिलिटास में ₹40 करोड़ का इनवेस्टमेंट भी किया है।
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के दस्तावेजों के अनुसार, इस निवेश के माध्यम से कोहली ने कंपलसरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स (CCPS) के जरिए कंपनी में 1.94% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है। यह निवेश पूमा इंडिया के साथ उनकी ₹110 करोड़ की लंबी एंडोर्समेंट डील खत्म होने के कुछ महीनों बाद किया गया है।
एजिलिटास स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ अभिषेक गंगवार (जो पहले पूमा इंडिया के एमडी थे) ने बताया कि वन8 अब एक स्वतंत्र, प्रीमियम ग्लोबल स्पोर्ट्स ब्रांड के रूप में काम करेगा। उनकी योजना वन8 को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की है।
इसके लिए वे ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका जैसे महत्वपूर्ण बाजारों में डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर को अंतिम रूप दे रहे हैं। कोहली ने खुद सोशल मीडिया पर इस नई शुरुआत को लेकर उत्साह जाहिर किया और कहा कि वन8 और एजिलिटास के लिए यह उद्देश्य और महत्वाकांक्षा से प्रेरित एक नया सफर है।
एजिलिटास स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में एक मजबूत खिलाड़ी है। यह कंपनी मोशिको शूज की मालिक है, जो एडिडास, पूमा और न्यू बैलेंस जैसी बड़ी कंपनियों के लिए जूते बनाती है। इसके अलावा, एजिलिटास के पास इटैलियन शू ब्रांड लोटो (Lotto) के भारत में लाइसेंसिंग अधिकार भी हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय चावलों पर टैरिफ लगाने की तैयारी में ट्रंप, किसानों की शिकायत पर भड़के, कहा- धोखेबाजों को…
एजिलिटास की स्थापना दो साल पहले अभिषेक गंगवार, अमित प्रभु और अतुल बजाज ने की थी, ये तीनों पहले पूमा में काम कर चुके हैं। अब एजिलिटास, वन8 के लिए ग्लोबल स्पॉन्सरशिप डील और एथलीटों के जरिए ब्रांड की पहचान बनाने पर भी विचार कर रही है, जिससे वन8 का वैश्विक विस्तार सुनिश्चित हो सके।






