इंश्योरेंस सेक्टर (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भारत की संसद में वित्त वर्ष 2025-26 को लेकर बजट पेश किया है। इस बजट में सरकार ने कई सेक्टरों के लिए बूस्टर डोज का काम किया है। बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने इंश्योरेंस सेक्टर के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं। केंद्र सरकार ने इंश्योरेंस सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई की सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत तक कर दी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 के अपने भाषण में ये कहा है कि ये बढ़ी हुई सीमा उन निवेशकों पर लागू होगी, जो अपने पूरे प्रीमियम को भारत में निवेश करेंगे। सीतारमण ने कहा है कि मौजूदा एफडीआई गाइडलाइंस की समीक्षा बाद में की जाने वाली है और इसका सरलीकरण किया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद इंश्योरेंस स्टॉक्स में भारी बढ़त देखने के लिए मिल रही है।
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई लिमिट को बढ़ाने से इसके प्रॉफिट मार्जिन में सुधार हो सकता है, इसमें पर्याप्त पूंजी लगायी जा सकती है, इस सेक्टर का वित्तीय भंडार मजबूत हो सकता है और इस सेक्टर में नई लिस्टिंग को प्रोत्साहित किया जा सकता है। इंश्योरेंस प्लेयर्स ये उम्मीद कर रहे थे कि बजट में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई के माध्यम से बेहतर फंडिंग की परमिशन दी जा सकती है। सरकार ने पहले एफडीआई की सीमा को बढ़ाने के लिए इंश्योरेंस एक्ट 1938 में संसोधन का प्रस्ताव दिया3 था और इसे अंततः शेयर किया गया है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस फैसले से इंश्योरेंस सेक्टर बूम हो सकता है। इसके फैसले के कारण इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में तेजी आती देखी जा सकती है। आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में 2.54 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखाई दे रही है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में भी 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में 1 प्रतिशत से भी ज्यादा का उछाल आया है। साथ ही दूसरी ओर एलआईसी के शेयरों में भी 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके अलावा इंश्योरेंस से जुड़ी कंपनी नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरों में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने के लिए मिल रही है।