
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल (सोर्स- सोशल मीडिया)
Gold-Silver Rate 27 Jan: भारत और यूरोपीय संघ के बीच आज फ्री ट्रेड डील पर अंतिम मोहर लगने जा रही है। इसका असर सोने और चांदी की कीमतों में भी देखने को मिल रहा है, बाजार खुलते ही दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। जैसे ही एमसीएक्स पर बाजार खुला, चांदी की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ गई, जबकि सोने की कीमत भी लगभग 3,700 रुपये महंगी हो गई।
दोनों कीमती धातुएं अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। मार्च 5 डिलीवरी वाली चांदी की कीमत वायदा कारोबार खुलते ही 3,59,800 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले सत्र के बंद भाव से 7% ज्यादा था। पिछले सत्र में यह 3,34,699 रुपये पर बंद हुई थी।
गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण सोमवार को कमोडिटी बाजार बंद था। आज चांदी 3,39,824 रुपये पर खुली, और शुरुआती कारोबार में यह 3,39,824 रुपये तक नीचे भी गई, जबकि 3,59,800 रुपये तक ऊंचा भी गई। सुबह 10:15 बजे यह 21,903 रुपये यानी 6.54% की बढ़त के साथ 3,56,602 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट चांदी 6% से ज्यादा उछलकर $117.69 प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर पहुंची थी।
फरवरी 5 डिलीवरी वाले सोने का भाव वायदा कारोबार ₹1,59,820 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। यह पिछले सत्र में ₹1,56,037 पर बंद हुआ था और आज ₹1,58,674 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह ₹1,57,500 तक नीचे गया और ₹1,59,820 तक ऊपर गया। सुबह 10:18 बजे यह ₹2,018 यानी 1.29% की बढ़त के साथ ₹1,58,055 पर ट्रेड कर रहा था। इस भारी उछाल की वजह सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव हैं।
यह भी पढ़ें: Share Market में भारी उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स 192 अंक लुढ़का, निफ्टी फिसला, रुपया 10 पैसे सुधरा
दिल्ली में सोने की कीमतें:
मुंबई में सोने की कीमतें:
चेन्नई में सोने की कीमतें:
हैदराबाद में सोने की कीमतें:






