डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क (सौ. सोशल मीडिया )
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में एक बार फिर से तेजी देखने के लिए मिल रही है। कंपनी के शेयरों में तकरीबन 15 प्रतिशत की गिरावट आने के बाद, टेस्ला के स्टॉक्स में रैली देखने के लिए मिल रही हैं। ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयरों में 7 प्रतिशत का उछाल आया है। इलेक्ट्रिक कार कंपनी के शेयर 3.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 295.14 यूएस डॉलर पर बंद हुए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जुबानी जंग जारी हो गई हैं। ये विवाद भले ही सिर्फ लिखित तौर पर हुआ, लेकिन इसका असर मस्क की नेटवर्थ पर हुआ है। उनकी नेटवर्थ एक ही दिन में 33 बिलियन डॉलर कम हो गई है और टेस्ला के शेयर भी लगभग 15 प्रतिशत तक नीचे गिर गए हैं। इस गिरावट से कंपनी को 15,200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
हालांकि, टेस्ला के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त रिकवरी देखने के लिए मिल रही है। 7 प्रतिशत की तेजी ने मार्केट में उत्साह जगाया और मस्क की स्ट्रेटेजी पर इंवेस्टर्स का विश्वास फिर से एक बार मजबूत हो गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेस्ला की मजबूत ब्रांड वैल्यू, इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड और मस्क के इनोवेशन ने इस उछाल में जरूरी भूमिका निभायी है। टेस्ला की प्रोडक्शन कैपेसिटी और न्यू टेक्नोलॉजी पर फोकस ने भी इंवेस्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
ये रिकवरी मस्क के लिए एक बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है, क्योंकि कुछ ही दिन पहले उनकी कंपनी और पर्सनल नेटवर्थ पर सवाल खड़े किए थे। टेस्ला की ये वापसी ये दिखाती है कि मार्केट में उतार-चढ़ान के बाद भी कंपनी की नींव मजबूत है। अब इंवेस्टर्स की नजर टेस्ला की फ्यूचर स्ट्रेटेजी और मस्क के अगले कदमों पर टिकी हुई है।
RBI ने दी गुड न्यूज, अब 50 लाख के होम लोन पर बचेंगे 7.71 लाख रुपये
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जुबानी जंग के बाद भी एलन मस्क की नेटवर्थ में भारी गिरावट देखने के लिए मिल रही थी। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ 1 दिन में 33.9 बिलियन डॉलर यानी 29,07,42,33,30,000 रुपये तक कम हो गई। उनकी नेटवर्थ कम होकर 335 बिलियन डॉलर हो गई है। मस्क की कंपनी के शेयरों में भी गिरावट देखने के लिए मिल रही है।