टीसीएस (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : भारत की दिग्गज आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी में से एक टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ने हाल ही में अपनी तिमाही रिपोर्च जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि जुलाई-सितंबर के महीने में कंपनी को लगभग 5 प्रतिशत का लाभ हुआ है। कंपनी का प्रॉफिट 5 प्रतिशत से बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि कंपनी के ऑपरेशनल प्रॉफिट में हल्की गिरावट देखने को मिली है।
टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस ने गुरूवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के फाइनेंशियल रिपोर्ट की जानकारी शेयर बाजारों को दी। टीसीएस ने पिछले साल की इसी तिमाही में 11,342 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। हालांकि, अप्रैल-जून, 2024 तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध लाभ घट गया है। जून तिमाही में टीसीएस का शुद्ध लाभ 12,040 करोड़ रुपये था।
दिग्गज आईटी कंपनी का रेवेन्यू सितंबर में खत्म चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.06 प्रतिशत बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 60,698 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में कंपनी ने 63,575 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया था। इसका ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन बीती तिमाही में सालाना आधार पर 0.2 प्रतिशत घटकर 24.1 प्रतिशत रह गया जबकि तिमाही आधार पर इसमे 0.6 प्रतिशत की गिरावट रही। टीसीएस का टैक्स-पूर्व लाभ 16,032 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 15,330 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में टीसीएस के कुल कर्मचारियों की संख्या 5,762 बढ़कर 6,12,724 हो गई। इस तरह फाइनेंशियल ईयर के पहले 6 महीने में कंपनी ने शुद्ध आधार पर 11,000 से अधिक कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक और मैनेजिंग डायरेक्टर के. कृतिवासन ने बयान में कहा, ‘‘हमने देखा कि पिछली कुछ तिमाहियों के सतर्क रुझान इस तिमाही में भी बने रहे।”
ये भी पढ़ें :- सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि, बोले- रतन टाटा थे सिंगापुर के सच्चे मित्र
उन्होंने कहा कि बैंकिंग, फाइनेशियल सर्विस और बीमा सेक्टर ने इस तिमाही में सुधार के संकेत दिए हैं और इनका रेवेन्यू पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 0.1 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के रेवेन्यू में 9 प्रतिशत से भी कम हिस्सेदारी रखने वाला मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर 5.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में शामिल रहा। कंपनी के मुख्य बाजार उत्तरी अमेरिका के रेवेन्यू योगदान में 2.1 प्रतिशत की गिरावट दिखी जबकि भारतीय बाजार में सबसे तेज 95.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी यानी सीएफओ समीर सेकसरिया ने कहा कि बीती तिमाही में प्रतिभा और बुनियादी ढांचे में रणनीतिक निवेश किया गया। कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी योजना के अनुरूप प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही है और इसने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एजुकेशन इंस्टीट्यूट के परिसरों से भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस बीच, टीसीएस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की गुरूवार को हुई बैठक में एक रुपये के इक्विटी शेयर पर 10 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया गया। बीएसई पर टीसीएस का शेयर 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,228.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(एजेंसी इनपुट के साथ)