टाटा स्टील (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: शेयर मार्केट के लिए पिछला हफ्ता निराशाजनक साबित हुआ था। हालांकि इस समय कमाई का सीजन चल रहा है। कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान करने वाली है। इसके अलावा, देश की कई ऐसी कंपनियां है, जो कॉर्पोरेट एक्शन की भी घोषणा कर सकती है। इसी सिलसिले में आज 75 कंपनियां अपने क्वार्टरली रिजल्ट जारी करने वाली हैं। इस लिस्ट में टाटा स्टील, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, रेमंड, जेएम फाइनेंशियल समेत कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। ऐसे में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर इंवेस्टर्स की नजर बनी हुई रह सकती है।
आज टाटा स्टील, पीवीआर इनॉक्स, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, एसआरएफ, यूपीएल, ज्योति लैब्स, रेमंड, थॉमस कुक, जेएम फाइनेंशियल, और कैर रेटिंग्स, ऑथम इन्वेस्टमेंट, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, और केकेआरएन हीट एक्सचेंजर जैसी कंपनियां मार्च 2025 वाली तिमाही के रिजल्ट जारी करने वाली हैं।
आपको बता दें कि शेयर मार्केट के लिए पिछला हफ्ता अच्छा नहीं रहा था। भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन के कारण मार्केट में भारी अस्थिरता देखी गई है। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। शुक्रवार को निफ्टी में 1.1 प्रतिशत की गिरावट रही थी और ये इंडेक्स 24,000 के ऊपर बंद हुआ। साथ ही, बीएसई का सेंसेक्स भी 1.1 प्रतिशत टूटकर 80,000 के नीचे बंद हुआ था। इस गिरावट से पता चलता है कि भारत पाक तनाव को देखते हुए इंवेस्टर्स ने सतर्कता बरती थी।
जिस ब्रह्मोस मिसाइल से थर्राया पाकिस्तान, उसकी कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान
गौरतलब है कि आज से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए कंपनियों के तिमाही नतीजे, रिटेल इंफ्लेशन रेट जैसे डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा भी अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही, भारत-पाकिस्तान तनाव, एफआईआई इनफ्लो और ग्लोबल मैक्रो का भी असर देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि मार्केट में अस्थिरता बनी हुई है, लेकिन कंपनियों के मजबूत रिजल्ट इनके शेयरों में तेजी ला सकते हैं।