एन चंद्रशेखरन (सौ. सोशल मीडिया )
मुंबई : अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद पहली बार टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने सोमवार को कर्मचारियों से आगे बढ़ते रहने और जो भी कुछ करते हैं, उसमें दृढ़ निश्चयी होने की बात कही है।
एयर इंडिया के एक विमान के अहमदाबाद में पिछले हफ्ते दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर उन्होंने यह बात कही और इस दुर्घटना को अपने करियर का सबसे दिल दहला देने वाला संकट बताया। चंद्रशेखरन ने गुरुग्राम स्थित एयर इंडिया मुख्यालय एवं एयर इंडिया ट्रेनिंग एकेडमी में लगभग 700 कर्मचारियों व नेतृत्व दल को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों को दृढ़ता दिखाने की जरूरत है और इस घटना से सबक लेते हुए एक सिक्योर एविएशन कंपनी बनाने की राह पर बढ़ना चाहिए।
सूत्रों ने चंद्रशेखरन के हवाले से कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम आगे बढ़ते रहें। हम जो भी करें, उसमें और दृढ़ निश्चयी रहें। हमें जांच के पूरी होने का इंतजार करना होगा, ताकि घटना के कारणों का पता चल सके।
सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा है कि मैंने अपने करियर में काफी संकट देखे हैं, लेकिन यह सबसे दुखद घटना है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा दिन देखना पड़ेगा। एयर इंडिया का विमान – बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर 12 जून को लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने रविवार को दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की थी। सूत्रों के अनुसार चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया मुख्यालय में आपातकालीन कमांड सेंटर, एकीकृत संचालन कमांड सेंटर और ग्राहक सेवा तथा सहायता केंद्र का दौरा किया। उन्होंने कर्मचारियों से कहा है कि मैं जो कुछ भी कहूंगा और जो कुछ भी करूंगा, उससे लोगों की जान वापस नहीं आएगी।
EPFO ने दी बड़ी चेतावनी, भूलकर भी ना करें ये काम, हो सकती है मुश्किल
जो लोग प्रभावित हुए हैं, वे बहुत लंबे समय तक दर्द महसूस करेंगे। लेकिन हमें उनमें से प्रत्येक की मदद करने के लिए मानवीय रूप से जितना संभव हो सबसे अच्छा प्रयास करना होगा। चंद्रशेखरन ने कहा, ”यह इस बारे में बात करने का समय नहीं है कि हम क्या करेंगे, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि हम उन सभी लोगों को हमेशा के लिए अपना परिवार मानेंगे, जिन्होंने किसी को खो दिया है।” उन्होंने कर्मचारियों से मजबूत बनने का आग्रह किया और कहा कि इस दुर्घटना के बाद एक सुरक्षित एयरलाइन बनाने का संकल्प लेना होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)