टाटा संस (सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : नया साल 2025 शुरूआत से ही शेयर बाजार के लिए अच्छे संकेत नहीं लेकर आ रहा है, लेकिन देश का ये दिग्गज बिजनेस ग्रुप आपको एक अच्छी खबर दे सकता है। आपको बता दें कि देश का सबसे बड़ा कारोबारी ग्रुप निवेशकों के लिए गुड न्यूज लेकर आ सकता है। ग्रुप जल्द ही अपनी एक कंपनी का आईपीओ लाने की प्लानिंग कर रहा है। ये आईपीओ साल का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।
बताया जा रहा है कि इस आईपीओ का साइज 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का होने की उम्मीद का जा रही है। जिसके कारण से कंपनी की वैल्यूएशन 11 बिलियन डॉलर यानी 1 लाख करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर टाटा ग्रुप की कौन सी कंपनी अपना आईपीओ लेकर आने वाली है और इससे लोगों को किस तरह से फायदा हो सकता है।
इस घटनाक्रम को जानने वाले लोगों के अनुसार, टाटा ग्रुप अपनी फाइनेंशियल सर्विस यूनिट की वैल्यूएशन को 11 बिलियन डॉलर करने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी का आईपीओ साल का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। कुछ विशेष सूत्रों ने बताया है कि टाटा कैपिटल लिमिटेड के आईपीओ से 2 बिलियन डॉलर तक की राशि जुटायी जा सकती है। इसका सीधा मतलब है कि कंपनी के आईपीओ का साइज 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की आशंका है। लोगों ने कहा है कि फिलहाल विचार-विमर्श शुरू है और डिटेल में बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है। अभा तक टाटा ग्रुप की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टाटा कैपिटल के बोर्ड ने पिछले हफ्ते मौजूदा शेयरहोल्डर्स के द्वारा इक्विटी की सेल्स के प्रस्ताव के साथ-साथ 230 मिलियन शेयरों की लिस्टिंग को परमिशन ही है। इसने 15.04 बिलियन रुपये यानी 172 मिलियन डॉलर के राइट्स इश्यू का ऐलान किया है। भारत का आईपीओ बाजार शेयरों में हाल ही में गिरावट को दिखा रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भी इस साल लिस्टेड होने की प्लानिंग बना रही है, जो संभवतः 1.5 बिलियन डॉलर जुटाएगी। प्रूडेंशियल पीएलसी ने अपनी इंडियन यूनिट के संभावित 1 बिलियन डॉलर के आईपीओ के लिए बैंकों को काम पर रखा है।