(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार, 1 अक्टूबर को मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। जहां बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लाल निशान खुला। वहीं निफ्टी हरे निशान में कारोबार के लिए ओपेन हुआ। ट्रेडिंग के साथ ही बीएसई सेंसेक्स उछाल के साथ हरे निशान में पहुंच गया है। खबर लिखे जाने तक यह 75.68 अंक या 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,343.30 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी 17.25 अंक या 0.07 प्रतिशत की मामलूी तेजी के साथ 24,628.35 पर नजर आया।
सेक्टोरल इंडेक्स को देंखे तो आज स्मॉकैप, मिडकैप और लार्जकैप के शेयरों में मामूली बढ़त बनी हुई है। ऑटो सेक्टर में बड़ी तेजी नजर आ रही है और यह इंडेक्स 270 अंक से अधिक की उछाल के साथ 59,525.85 अंकों पर ट्रेड कर रह है। यहां एमआरएफ टॉप पर बनी हुई है। बैंकिंग सेक्टर में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इस इंडेक्स में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पहले नंबर पर बना हुआ है।
आज बुधवार को शेयर बाजार शुरुआत से पहले कई बड़े ग्लोबल और घरेलू ट्रिगर्स सामने हैं। सबसे अहम नजर आज सुबह 10 बजे आने वाले RBI के ब्याज दर फैसले पर रहेगी। आज सुबह 10 बजे रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान होगा। जी बिजनेस की पोल के मुताबिक, 67% एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि 33% एक्सपर्ट्स अब भी 25 बेसिस प्वाइंट्स (bps) रेट कट की उम्मीद कर रहे हैं। इसके अलावा, अमेरिका में शटडाउन की खबरों पर भी फोकस रहेगा।
ये भी पढ़ें: LPG Price Hike: दशहरा से पहले महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम; ये है नया रेट
मंथली एक्सपायरी के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुद्ध रूप से 4,390 करोड़ रुपये के शेयर बेचें। वहीं, घरेलू फंड्स ने लगातार 26वें दिन 5,762 करोड़ रुपये की बड़ी खरीदारी की। अप्रैल से अगस्त के बीच वित्तीय घाटा 5.98 लाख करोड़ रुपये (FY26 लक्ष्य का 38%) रहा। सरकारी कैपेक्स ₹3 लाख करोड़ से बढ़कर ₹4.31 लाख करोड़ हुआ। अमेरिका में फार्मा इंपोर्ट पर 100% टैरिफ लागू हो गया है। Pfizer ने ट्रंप के साथ सस्ती दवा बेचने की डील कर छूट हासिल की, जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 7 प्रतिशत चढ़ा।