शेयर बाजार (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो भारत सहित कई देशों पर 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने वाले हैं। जैसे ही शेयर बाजार के खुलते ही ये खबर आयी, लोगों को ये उम्मीद थी कि इस कारण से बाजार पर बुरा असर होगा। लेकिन इसके उलट, आज शेयर बाजार का प्रदर्शन राहत देने वाला था।
आज के प्री ओपनिंग सेशन में पिछले कई दिनों से दिखने वाली गिरावट के बाद तेजी आयी है। आज के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 841.15 अंकों की बढ़त के साथ 73,831.08 पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 286.75 अंकों की तेजी के साथ 22,369.40 पर कारोबार कर रहा था।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज आईटी कंपनियों के शेयरों ने बाजार का समर्थन किया है। कोफोर्ज के शेयर लगभग 10 फीसदी चढ़ गए, क्योंकि कंपनी ने सबरे कॉर्प के साथ 13 साल का 1.56 बिलियन डॉलर का डील साइन किया। इसके अलावा, इंफोसिस और परसिस्टेंस सिस्टम के शेयर भी जेपी मॉर्गन की ‘हाई-कॉन्विक्शन आइडियाज़ लिस्ट’ में शामिल होने के बाद ऊपर चले गए। आईटी इंडेक्स ने 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जो पिछले 10 सेशन में 8 फीसदी से ज्यादा गिरा था।
एशियाई मार्केट में भी तेजी देखी गई। अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी जीना रेमोंडो के बयान ने मार्केट को सपोर्ट दिया। उन्होंने कहा कि कनाडा और मैक्सिको पर लगे कुछ टैरिफ को वापस लिया जा सकता है। इससे एशिया के शेयर मार्केट्स में पॉजिटिव माहौल बना है। इंडोनेशिया मार्केट 3 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मलेशियन रिंगिट और दक्षिण कोरियाई वॉन में भी मजबूती देखी गई।
भारत के सर्विस सेक्टर ने फरवरी में अच्छी ग्रोथ दिखायी है। एचएसबीसी के सर्विस पीएमआई इंडेक्स में बढ़ोतरी हुई, जो जनवरी के 56.5 से बढ़कर 59.0 पर पहुंच गया है। एक्सपोर्ट ऑर्डर्स में बढ़त ने इस ग्रोथ में अहम भूमिका निभायी है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
हां, शेयर बाजार में अभी भी टैरिफ को लेकर चिंता बनी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 2 अप्रैल से नए रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया जाएगा। इससे ग्लोबल मार्केट्स में उथल-पुथल मच सकती है और इंडियन शेयर मार्केट भी इससे प्रभावित हो सकता है। कनाडा, चीन और मैक्सिको ने पहले ही अमेरिका के टैरिफ के जवाब में कदम उठाए हैं।