इंडियन ओवरसीज बैंक (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एमपीसी मीटिंग में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है। इस फैसले के बाद अब बैंकों ने भी ब्याज दरों को घटाने का फैसला लिया है। पब्लिक सेक्टर की बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक ने रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है। बैंक के इस फैसले से अब होम लोन सस्ता हो गया है।
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी की हाल ही में हुई मीटिंग में रेपो रेट को 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने का फैसला लिया था, जिसके बाद अब इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी ब्याज दर में कटौती कर दी है। ब्याज दर में कमी आने से होम लोन समेत इस बैंक से लिए जाने वाले सभी लोन की ईएमआई भी कम आएगी।
बैंक की तरफ से ब्याज दर में कटौती किए जाने के बाद अब इस बैंक से होम लोन सस्ता हो सकता है। यदि कोई इस सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई करेगा, तो उसे इसके लिए लोन की ईएमआई भी कम चुकानी पड़ेगी। होम लोन के साथ ही बाकी सभी लोन्स भी अब सस्ते हो जाएंगे।
ओवरसीज बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती का फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले हफ्ते भारतीय वस्तुओं के इंपोर्ट पर 26 प्रतिशत टैरिफ के ऐलान के बाद बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच आया है। पहले आरबीआई ने भारत में महंगाई को कंट्रोल करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ब्याज दर पर फैसला किया है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इंडियन ओवरसीज बैंक, एक पब्लिक सेक्टर की बैंक है। बैंक ने रेपो रेट से संबंधित कर्ज पर इंटरेस्ट रेट को 0.25 प्रतिशत की कटौती के साथ 9.10 प्रतिशत से घटाकर 8.85 प्रतिशत कर दिया है। ये कटौती 12 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी यानी कि आज के बाद से बैंक से लोन लेने वालों लोगों की ईएमआई कम हो जाएगी। उनको कम रुपये इंटरेस्ट के तौर पर चुकाने होंगे।