शेयर बाजार, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Share Market Live Update: आज घरेलू शेयर बाजार पर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के निर्णयों और डोनाल्ड ट्रंप की ताजा धमकियों का प्रभाव दिखाई दे सकता है। सेंसेक्स और निफ्टी-50 जैसे प्रमुख सूचकांक वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और आरबीआई की नीतिगत घोषणा से पहले धीमी शुरुआत के साथ खुल सकते हैं। वहीं, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला, जबकि अमेरिकी बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुए।
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स में 308.47 अंकों यानी 0.38% की गिरावट दर्ज की गई और यह 80,710.25 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 73.20 अंक या 0.30% फिसलकर 24,649.55 के स्तर पर जाकर बंद हुआ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ की घोषणा के बाद वॉल स्ट्रीट में तेज गिरावट देखने को मिली, जिसका असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.12% और टॉपिक्स 0.45% चढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.45% और कोस्डैक 0.57% नीचे आया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत की संभावना जताई।
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी नुकसान के साथ बंद हुआ, क्योंकि निवेशक टैरिफ के संभावित असर को लेकर सतर्क दिखाई दिए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 61.90 अंक (0.14%) गिरकर 44,111.74 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 30.75 अंकों (0.49%) की गिरावट रही और यह 6,299.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट 137.03 अंक (0.65%) फिसलकर 20,916.55 पर आ गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे आगामी 24 घंटों में भारत पर टैरिफ (शुल्क) में काफी बढ़ोतरी कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, अमेरिका का व्यापार घाटा जून में घटकर 60.2 बिलियन डॉलर रह गया, जो पिछले महीने की तुलना में 16% की गिरावट है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप का भारत को एक और झटका, इस सेक्टर में लगाने जा रहे हैं 250 फीसदी टैरिफ
सोने की कीमतें भी बढ़त के साथ करीब दो हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.2% बढ़कर 3,380.20 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि अमेरिकी गोल्ड वायदा 0.2% चढ़कर 3,434.7 डॉलर पर बंद हुआ।
ब्रेंट क्रूड 0.43% उछलकर 67.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड वायदा 0.37% बढ़कर 65.40 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया।