
शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव के बाद तेजी लौटी (सोर्स-सोशल मीडिया)
RBI Liquidity Infusion Impact: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कमजोरी के बाद बुल्स ने शानदार वापसी की है। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुलने के बावजूद निचले स्तरों से रिकवर होकर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट्स से मिल रहे मिले-जुले संकेतों और अमेरिकी GDP के मजबूत आंकड़ों ने निवेशकों का हौसला बढ़ाया है। वहीं, घरेलू मोर्चे पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लिक्विडिटी को लेकर किए गए बड़े ऐलान ने बाजार को सहारा दिया है।
बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही, जहां सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा गिर गया था। हालांकि, कुछ ही देर में खरीदारी लौटी और सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ 85,654 के करीब पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी के साथ 26,200 के अहम स्तर के ऊपर निकल गया। रियल्टी, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखी गई, जबकि आईटी और फार्मा शेयरों में हल्का दबाव रहा।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था की तीसरी तिमाही की विकास दर (GDP) उम्मीद से कहीं बेहतर 4.3% रही है, जो पिछले दो साल में सबसे तेज है। इस मजबूती के कारण डॉलर इंडेक्स ढाई महीने के निचले स्तर 97.5 पर फिसल गया है। इसका सकारात्मक असर उभरते बाजारों (Emerging Markets) पर पड़ रहा है। अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी रही और S&P 500 रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
बाजार के लिए सबसे बड़ा ‘बूस्टर’ RBI की तरफ से आया है। रिजर्व बैंक ने सिस्टम में करीब 2 लाख करोड़ रुपये की नकदी डालने का फैसला किया है। 29 दिसंबर से शुरू होने वाले OMO ऑक्शन के जरिए सरकारी बॉन्ड खरीदे जाएंगे। इस खबर से बैंकिंग शेयरों में हलचल तेज हो गई है। इसके साथ ही, आज से BSE Bankex में केनरा बैंक, पीएनबी और यूनियन बैंक जैसे शेयर शामिल हो रहे हैं, जिससे इन स्टॉक्स में वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Rate Today: चांदी 2.24 लाख और सोना 1.36 लाख के पार, रिकॉर्ड तेजी से ग्राहक बेहाल
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भले ही कैश मार्केट में करीब 1800 करोड़ रुपये की बिकवाली की हो, लेकिन डेरिवेटिव सेगमेंट में वे खरीदार बने हुए हैं। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने अपना रिकॉर्ड कायम रखते हुए लगातार 82वें दिन खरीदारी की और बाजार में करीब 3800 करोड़ रुपये डाले। घरेलू फंड्स की यह लगातार खरीदारी भारतीय बाजार के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच का काम कर रही है।






