कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुम्बई: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। बीते सप्ताह की गिरावट के बाद निवेशक इस हफ्ते किसी राहत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हकीकत कुछ और ही रही। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों धड़ाम हो गए। सेंसेक्स 3000 अंक से ज्यादा टूटकर और निफ्टी 1000 अंक गिरकर खुला। एशियाई बाजारों में गिरावट के संकेत पहले से मिल रहे थे और ट्रंप टैरिफ को लेकर वैश्विक चिंता का असर अब भारत पर भी साफ दिखने लगा है।
शुरुआती कारोबार में टाटा से लेकर रिलायंस तक के दिग्गज शेयर गिरावट के गहरे रंग में डूब गए। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, टीसीएस और रिलायंस जैसे दिग्गज शेयरों में भारी गिरावट आई। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी इस बिकवाली से नहीं बच पाए। शुक्रवार को जो गिरावट देखी गई थी, वह सोमवार को और भी गहरी हो गई।
बाजार खुलते ही सेंसेक्स 75,364 से लुढ़ककर 71,449 पर आ गया और फिर कुछ ही मिनटों में 71,425 के स्तर तक फिसल गया। निफ्टी भी 22,904 के मुकाबले 21,758 पर खुला और जल्द ही 21,743 के स्तर तक गिर गया। दोनों इंडेक्स ने लगभग 4 से 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबारी सप्ताह की शुरुआत की, जिससे निवेशकों में घबराहट फैल गई।
सेंसेक्स की 30 में से सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान में दिखे। टाटा स्टील 10.43 फीसदी गिरकर 125.80 रुपये पर आ गया, जबकि टाटा मोटर्स 8.29 फीसदी लुढ़का। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एलएंडटी, अदानी पोर्ट्स, टीसीएस, रिलायंस और एनटीपीसी जैसे दिग्गजों में 4 से 7 फीसदी तक की गिरावट आई। वहीं मारुति, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत तमाम प्रमुख शेयरों में भी 2-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट आई। पीएसबी, भारत फोर्ज, कोफोर्ज, मजगांव डॉक, एमक्योर फार्मा और सुजलॉन जैसे शेयरों में 6 से 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं स्मॉलकैप शेयर JTL इंडिया में सबसे ज्यादा 13 फीसदी की गिरावट आई।
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
भारतीय बाजार के गिरने के संकेत पहले से मिलने लगे थे। एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। हांगकांग का हैंगसैंग 9 फीसदी से ज्यादा और जापान का निक्केई 8 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया था। गिफ्ट निफ्टी भी 900 अंक से ज्यादा टूट चुका था। ऐसे में सोमवार का बाजार निवेशकों के लिए वाकई ‘ब्लैक मंडे’ बन गया।