प्रतीकात्मक तस्वीर
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही कंपनी आईपीओ मार्केट में अपने आईपीओ को लॉन्च करने की तैयारी में है। मीशो ने आईपीओ के लिए सेबी को सिक्रेट तरीके से ड्राफ्टिंग भी फाइल कर दिया है। रॉयटर्स के द्वारा गुरुवार को इस बात की जानकारी दी गई है।
आपको बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 497.30 मिलियन डॉलर यानी 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस आईपीओ का साइज 8,500 करोड़ रुपये का हो सकता है। इसमें प्राइमरी कैपिटल के साथ ही ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस का हिस्सा भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, ओएफएस विंडो के अंतर्गत कुछ मौजूदा इंवेस्टर्स के अपनी हिस्सेदारी कम करने की भी उम्मीद की जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मीशो की प्लानिंग इस साल सितंबर या अक्टूबर के महीने में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले हफ्ते मीशो ने अमेरिका से भारत में अपना डोमिसाइल ट्रांसफर करने वाली बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी को आईपीओ लॉन्च करने के लिए अपने शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने इस फाइलिंग में जानकारी दी थी कि इस आईपीओ में 4,250 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयरों के साथ कुछ मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से इक्विटी शेयरों की सेल्स की पेशकश भी शामिल होगी।
पीएम मोदी के कार्यकाल में बढ़ गया शुगर सेक्टर, इतने करोड़ की हो गई इंडस्ट्री
आपको बता दें कि मीशो ने हाल ही में अपने हेडक्वार्टर को अमेरिका से भारत में शिफ्ट करने की योजना बनायी है। इसके लिए कंपनी ने सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन एक अमेरिकी कंपनी के तौर पर कराया था, लेकिन इसकी अमेरिका की यूनिट Meesho.Inc को भी इंडियन यूनिट के साथ मर्ज कर दिया गया है। शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए कंपनी का भारत में शिफ्ट होना काफी जरूरी है। अभी पिछले महीने यानी जून में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी एनसीएलटी ने मीशो को अपना हेडक्वार्टर अमेरिका के डेलावेयर से वापस भारत में शिफ्ट करने की परमिशन दे दी थी।