
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Today Update: भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार, 30 अक्टूबर को बड़ी गिरावट के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार के लिए खुले। बीएसई सेंसेक्स सुबह 10:37 बजे 360.75 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,636.38 पर कारोबर कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 124.10 अंक या 0.48 प्रतिशत टूटकर 25,929.80 पर आ गया।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप में गिरावट नजर आ रही है। ये तीनों इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई ऑटो 223 अंकों से अधिक टूटकर 56,944 अंकों के आसपास ट्रेड कर रहा है। यहां मारुति टॉप पर बनी हुई है। बैंकिंग सेक्टर में भी आज गिरावट का सिलसिला जारी है। यह इंडेक्स 213 अंक लुढ़कर कारोबार कर रहा है। फेडरल बैंक टॉप पर नजर आ रही है।
सुबह ग्लोबल बाजारों से थोड़े मिले-जुले संकेत आ रहे थे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 0.25% (चौथाई फीसदी) की कटौती की, जिससे दरें अब 3.75%-4.00% के दायरे में आ गई हैं। हालांकि, फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अगली बैठक में और रेट कट की संभावना पर संदेह जताया, जिससे निवेशकों की उत्साह पर थोड़ा ब्रेक लग गया।
फेड ने साथ ही दिसंबर से लिक्विडिटी टाइटनिंग (बॉन्ड सेलिंग प्रोग्राम) को बंद करने की घोषणा की है ताकि सिस्टम में कैश फ्लो बढ़ाया जा सके। इस ऐलान से शुरुआती सत्र में अमेरिकी बाजारों में तेज उछाल आया, लेकिन अंत तक भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अमेरिकी बाजारों ने कल इंट्राडे में हाई बनाया, लेकिन फिर वहां से फिसल गए।
डाओ जोन्स इंट्रा-डे ट्रेडिंग में नई लाइफ हाई से करीब 400 अंक फिसल गया और 75 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 130 अंक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 ने भी नया शिखर छुआ, लेकिन आखिर में सपाट स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 ट्रिलियन डॉलर वैल्यूएशन वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी Nvidia, कभी बर्तन धोते थे CEO जेन्सेन हुआंग
बीते सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में ₹2,540 करोड़ की बिकवाली की और कुल मिलाकर ₹2,929 करोड़ का नेट आउटफ्लो दर्ज किया। इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 44वें दिन खरीदारी जारी रखी और ₹5,700 करोड़ की बड़ी रकम बाजार में लगाई।






