(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज गुरुवार, 25 सितंबर को गिरावट के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां शुरुआती कारोबार में मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांग सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले। ट्रेड के दौरान बीएसई सेंसेक्स 42 अंक गिरकर 81,684.80 पर कारोबार करने लगा। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही इसमें तेजी देखी गई। वहीं, एनएसई निफ्टी भी गिरावट के साथ खुला, लेकिन कुछ समय बाद यह मामूली उछाल के साथ हरे निशान में पहुंच गया।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मीडकैप और लार्जकैप शेयरों में मामूली बढ़त देखी जा रही है। वहीं ऑटो सेक्टर 207.23 अंक या 0.34 प्रतिशत टूटकर 60,172.69 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में शुरुआती तेजी बनी हुई है। इस इडंडेक्स में यस बैंक और आईसीआईसीआई टॉप पर ट्रेड कर रहे हैं। एनर्जी सेक्टर में हल्की तेजी है, लेकिन यह कभी भी लाल निशान में जा सकता है।
आज की कमजोरी के साथ निफ्टी में लगातार पांच दिनों से गिरावट है। निफ्टी के लिए फिलहाल 25,000 का लेवल अहम है। सेंसेक्स ओपनिंग में 190 अंकों की गिरावट के साथ 81,523 रुपये के आसपास चल रहा था। निफ्टी 40 अंक कमजोर होकर 25,015 के आसपास था। वहीं, बैंक निफ्टी भी लाल निशान में था। महंगे वैल्युएशंस को लेकर चिंता के चलते वॉल स्ट्रीट में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली, जबकि एशियाई बाजारों से भी मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल ₹3,497 करोड़ की बिकवाली की। इसके मुकाबले घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 22वें दिन ₹1,200 करोड़ की खरीदारी की। जिससे बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिला। अमेरिका में भंडार घटने से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। ब्रेंट क्रूड 2.5 प्रतिशत चढ़कर 69 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: रेलवे कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, मोदी सरकार ने ₹1,866 करोड़ के बोनस को दी मंजूरी
Polycab में आज 880 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील होने की संभावना है। प्रोमोटर 7,300 रुपए के फ्लोर प्राइस पर 12 लाख शेयर बेच सकते हैं। Glenmark Pharma की सब्सिडियरी ने Hengrui Pharma के साथ कैंसर की दवा के लिए एक्सक्लूसिव करार किया है। Glenmark इसके लिए 160 करोड़ रुपए का अपफ्रंट पेमेंट करेगी।