शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार, 25 जुलाई को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। जहां शुरुआत में सेंसेक्स 440.39 अंक या 0.54 प्रतिशत गिरकर 81,743.78 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 140.05 अंक या 0.56% की गिरावट के बाद 24,922.05 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में इटर्नल, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, पावरग्रिड और मारुति के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज मिड कैप में गिरावट दिखा और यह 116.27 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 46,542.17 पर कारोबार करता हुआ नजर आया। इसमें फोनिक्स मिल्स लिमिटेड टॉप बनी हुई है। बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में भी गिरावट का सिलसिला देखा जा रहा है और इसमें 296 अंक की गिराट रही। सर्विस सेक्टर में भी मामूली गिरावट रही और यह इंडेक्स हरे रंग में आने के लिए संघर्ष करता हुआ दिखा।
आज शुक्रवार को वैश्विक बाजारों से बेहद कमजोर संकेत आ रहे हैं। जहां गिफ्ट निफ्टी में भी 121 अंकों की गिरावट के बाद 25,000 के नीचे आ गया था। हालांकि, अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी थी। नैस्डैक और S&P 500 ने कल फिर नए रिकॉर्ड बनाए थे, लेकिन डाओ 300 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ था। कंपनियों के अच्छे नतीजों से डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर था। निक्केई में 200 अंकों की गिरावट थी।
बीते दिन यानी की गुरुवार को भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई और निवेशकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। कारोबार के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा का गिरावट देखा और इसे 522.84 अंकों की गिरावट के साथ 82,203.80 अंकों के स्तर पर बंद होत हुए देखा गया। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 160.55 अंकों की गिरावट के साथ 25,059.35 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है।
ये भी पढ़ें: भारत-ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक समझौता, FTA से आम जनता को क्या फायदा; जानिए सबकुछ
कल की गिरावट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार चौथे दिन बिकवाल रहे थे। कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर उन्होंने कुल 3080 करोड़ की नेट बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने लगातार चौदहवें दिन जारी खरीदारी में 2600 करोड़ रुपए बाजार में डाले थे।