शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो/ नवभारत लाइव)
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार, 23 अक्टूबर को बंपर तेजी देखने को मिल रही है। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बड़ी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। ट्रेड के साथ ही बीएसई सेंसेक्स 818.01 अंक या 0.97 प्रतिशत की उछाल के साथ 85,244.35 पर पहुंच गया। वहीं, खबर लिखे जाने तक एनएसई सेंसेक्स 218.60 अंक या 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,087.20 पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डाले तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप के शेयरों में बढ़त बनी हुई है। ये तीनों इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। दिवाली के बाद ऑटो इंडेक्स में बंपर तेजी बनी हुई है और यह इंडेक्स 268.12 अंक या 0.44 प्रतिशत चढ़कर 60,985.06 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग सेंक्टर की बात करें तो आज इसमें भी बड़ी उछाल बनी हुई है। यह इंडेक्स 721 अंक मजबूत होकर ट्रेड कर रहा है। यहां आईडीएफसी बैंक टॉप पर बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका भारत पर लगाए गए टैरिफ को 50 प्रतिशत से घटाकर 15-16 प्रतिशत तक कर सकता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बातचीत कर दिवाली की बधाई दी और कहा कि दोनों देशों के बीच कुछ “बेहतरीन डील्स” पर काम चल रहा है। माना जा रहा है कि भारत रूस से तेल आयात पर निर्भरता कम करने के संकेत भी दे रहा है। इस तरह की खबरों से घरेलू मार्केट में को सपोर्ट मिला है।
दिवाली के मौके पर NSE और BSE पर आयोजित मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन भी विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मजबूत खरीदारी जारी रखी और लगातार पांचवें दिन 581 करोड़ रुपये के शेयर खरीदें। हालांकि घरेलू फंड्स ने 39 दिन बाद खरीदारी पर ब्रेक लगाया और करीब 600 करोड़ रुपये के शेयर बेचें।
ये भी पढ़ें: छठ पूजा के लिए रेलवे का ‘महा-प्लान’, अगले 5 दिनों में 1,500 स्पेशल ट्रेनें; यात्रियों को बड़ी राहत
आज नतीजों के मोर्चे पर निफ्टी स्टॉक हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) पर बाजार की नजर रहेगी। वहीं F&O में Colgate और Laurus Labs के नतीजे फोकस में रहेंगे। इसके अलावा Infosys के 18,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक में प्रोमोटर्स और प्रोमोटर ग्रुप की भागीदारी नहीं होगी। फिलहाल कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 13% है।