
शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज गुरुवार, (17 जुलाई) को बड़ी सुस्ती नजर आ रही है। जहां सेंसेक्स और निफ्टी बहुत ही कम बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार कर रहे थे। निफ्टी 25,200 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा था। वहीं, बीच-बीच में बाजार लाल निशान में खिसकते भी नजर आ रहे हैं। SBI, Hindalco, Eicher Motors जैसे शेयरों में तेजी दिख रही थी। वहीं, रियल्टी शेयर भी चमक रहे थे। कारोबार के कुछ देर बाद सेंसेक्स 74 अंक नीचे 82,564 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी में 6 अंकों की मामूली गिरावट थी और ये 25,206 पर था।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही थी। ये 109 अंकों की कमजोरी के बाद 57,067 पर ट्रेड कर रहा था। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी थी। निफ्टी पर इंडसींड बैंक, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, सनफार्मा और ट्रेंट में तेजी रही। वहीं, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ और इटर्नल में गिरावट रही।
लगातार कई दिनों से जारी गिरावट के बाद बीते दिन यानी की बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में थोड़ी रौनक लौटी और कारोबार के आखिरी में दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए थे। ऐसे में आज बाजार की बढ़त जारी रहती है या फिर से साफ कमजोरी आएगी, ये देखना होगा। फिलहाल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के साथ डील के बेहद करीब बात पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें: देश के 2.16 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, त्योहारी सीजन से पहले शुरू हुई भर्तियां
बता दें कि देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 25,000 करोड़ रुपये का QIP लॉन्च किया है। बैंक ने मार्केट वैल्यू से ऊपर 811 रुपए 5 पैसे का फ्लोर प्राइस तय किया है। वहीं, बीते दिन टेक महिंद्रा ने अपने वित्त वर्ष 2025-26 के पहले तिमाही के नतीजे पेश किए। इसमें लगातार सातवीं तिमाही कंपनी का मार्जिन बढ़ा है। Angel One का प्रदर्शन ढीला लेकिन अनुमान से बेहतर रहा। आज बाजार बंद होने के बाद निफ्टी में एक्सिस बैंक, विप्रो और जियो फाइनेंशियल के तिमाही नतीजे आएंगे। F&O में HDFC AMC, LTIMindtree, Polycab, Tata Comm, 360 One Wam और Indian Hotels के नतीजों पर नजर रहेगी।






