शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Today: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, (11 जुलाई) को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 100 अंक नीचे लुढ़क कर ट्रेड के लिए खुला। बैंक निफ्टी में सपाट ट्रेडिंग हो रही थी। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो यहां आईटी स्टॉक्स में गिरावट दिख रही थी। टीसीएस, इन्फोसिस और विप्रो के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में करीब दो प्रतिशत की गिरावट आई। इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व अन्य के शेयर भी नुकसान में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयर में बढ़त दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.88 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को खरीदार रहे थे और उन्होंने 221.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
कमजोर संकेत का सबसे बड़ा ट्रिगर तिमाही नतीजों की शुरुआत है। बीते दिन टाटा ग्रुप की स्वामित्तव वाली TCS ने अपने नतीजे जारी किए थे। पहली तिमाही में TCS और Tata Elxsi ने आय और मुनाफे में गिरावट के साथ कमजोर नतीजे पेश किए थे। इससे इन्फोसिस और विप्रो के ADR 4 से 5 प्रतिशत की टूटे थे। ऐसे आज IT शेयरों पर असर दिखेगा। वहीं, आज सुबह GIFT निफ्टी 150 अंक गिरकर 25300 के नीचे था। डाओ फ्यूचर्स में 200 अंकों की गिरावट थी।
ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, कनाडा पर 35% टैक्स का किया ऐलान
शेयर बाजार में आज गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्नीकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा है कि निचले स्तर पर सपोर्ट जोन 25,250-25,200 के रेंज में है, जबकि ऊपरी स्तर पर रेसिस्टेंस लेवल 25,400 और 25,500 पर हैं। अगर गिफ्ट निफ्टी की बात करें, तो यह 25,277 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से 144 अंकों की गिरावट को दर्शाता है। इससे आज शेयर बाजार के नेगेटिव शुरुआत होने की ओर इशारा मिल रहे हैं।