(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार, 10 सितंबर को बड़ी तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां शुरुआती कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले। ट्रेड शुरू होती ही बीएसई सेंसेक्स 371.92 अंक या 0.46 प्रतिशत की उछाल के साथ 81,473.24 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 96.70 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त लेकर 24,965.30 पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि ऑटो सेक्टर 198.91 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 60,440.81 पर कारोबार कर रहा है। वहीं बैंकिंग सेक्टर में 300 से अधिक अंकों की तेजी जारी है और इस इंडेक्स में कोटक बैंक नंबर एक पर बना हुआ है। एनर्जी सेक्टर में हल्की तेजी है। हालांकि, यह हरे और लाल निशान के बीच संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है।
बता दें कि आज सुबह निफ्टी निफ्टी में 62 अंकों की तेजी देखी गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भी मंगलवार को खरीदारी की, ये भी एक पॉजिटिव ट्रिगर हो सकता है। निफ्टी पर 24,400 से 24,600 का कुशन बना हुआ है नीचे के स्तरों पर। वहीं, कल निफ्टी ने 24,850 के ऊपर क्लोजिंग दी। आईटी और बैंकिंग शेयरों में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन आज के ट्रेडिंग सेशन के लिए ट्रिगर्स कहां से आ रहे हैं? आज शेयर बाजार खुलने से पहले कुछ अहम खबरें और ट्रिगर्स सामने आ रहे हैं, जिन पर निवेशकों की निगाहें रहेंगी।
ये भी पढ़ें: India-Nepal Trade: नेपाल में भड़की हिंसा का भारत पर कितना असर, दोनों देश के बीच कितने का व्यापार?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि भारत के साथ ट्रेड डील पर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा दोनों देश मिलकर इसका हल निकालेंगे और आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री मोदी से इस पर चर्चा करेंगे। यह खबर भारतीय निवेशकों के लिए अच्छी मानी जा रही है और आज के बाजार में इससे पॉजिटिव मूड बन सकता है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सत्रो से शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है, जो निवेशकों के लिए काफी सकारात्मक है।