शेयर बाजार (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: शेयर बाजार के लिए आज (गुरुवार 5 जून)) का दिन काफी अच्छा रहा। बाजार तेजी के साथ खुले। बाजार खुलते ही दोनों प्रमुख सूचकांकों में बंपर तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स में 440 अंक यानी 81,600 की उछालआई, जबकि एनएसई निफ्टी ने लंबी छलांग लगाई और 24,750 पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले बुधवार को लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखी गई। बुधवार को सेंसेक्स 192.73 पर खुला था। वहीं, निफ्टी 9.55 अंक चढ़कर 24,552.05 पर कारोबार कर रहा था। बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 260.74 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,998.25 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 77.70 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,620.20 अंक पर बंद हुआ था।
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 19 कंपनियों की शुरुआतगुरुवार को अच्छी रही। इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), अडानी पोर्ट, पावर ग्रिड, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक, सन फार्मा, एलटी, टाइटन, कोटक महिंद्रा, आईएनएफवाई, एशियन पेंट, टाटा स्टील, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर मुनाफे के साथ व्यापार कर रहे हैं। जबकि सीबीआईएन, भारतीय एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलिवर, टेकएम, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में बिकवाली देखी जा रही है।
शेयर बाजार में लगातार दो दिन तेजी देखी गई। माना जा रहा है कि निवेशक आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की मीटिंग की रिपोर्ट से पहले बाजार में जमकर पैसा लगा रहे हैं। आरबीआई 4 जून यानी कल मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक शुरू करेगा। इसके बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा 6 जून को रिजल्ट की घोषणा करेंगे। माना जा रहा है कि महंगाई फिलहाल आरबीआई के टारगेट से नीचे है, इसलिए आरबीआई ब्याज दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा। हालांकि कुछ जानकार मानते हैं कि इस साल आरबीआई रेपो रेट में कुल 100 बेसिस पॉइंट तक की कटौती कर सकता है।
400 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले Mr Beast के पास नहीं है शादी के लिए पैसे, मां से मांगा उधार
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का काॅस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग मुनाफे में रहे। जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार का दिन मिला-जुला रहा था। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा था।