शेयर मार्केट (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई: हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर मार्केट का कारोबार काफी मंदा रहा है। आज के प्री ओपनिंग सेशन में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक खतरे के लाल निशान के साथ खुले थे। शुरूआती सौदों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने के लिए मिल रही है।
आज के शुरूआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 400 अंक नीचे गिर गया है, जबकि एनएसई का निफ्टी भी गिरकर 24900 अंकों के भी निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि हफ्ते की शुरूआत काफी बेहतर रही थी, क्योंकि ये पॉजिटिव रुख के साथ खुला था। सोौमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही तकरीबन 0.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी।
बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 460.38 अंक नीचे गिरकर 81,716.07 अंक पर आ गया है जबकि एनएसई का निफ्टी 162.05 अंक नीचे फिसलकर 24,839.10 अंक पर रहा है। कुछ ही देर के बाद में, बीएसई का सेंसक्स 627.86 अंक की गिरावट के साथ 81,548.59 अंक पर ट्रेड कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 178 अंक नीचे फिसलकर 24,807.95 अंक पर कारोबार करने लगा।
बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों को भारी नुकसान हुआ है। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी सिर्फ इंडसइंड बैंक के शेयर फायदे में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी मार्केट सोमवार को ‘मेमोरियल डे’ के अवसर पर बंद थे।
मेक इन इंडिया करेगा कमाल, कर्नाटक में बनेगा एयरफोर्स हेलिकॉप्टर असेंबली यूनिट
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 135.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)