कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स - सोशल मीडिया)
मुंबई: हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट के प्री ओपनिंग सेशन की शुरूआत खराब रही है। आज के शुरूआती कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट देखने के लिए मिली है। हालांकि मुद्रा विनिमय बाजार से काफी अच्छे संकेत आए हैं। कमजोर शुरुआत के बाद बीएसई का सेंसेक्स 252.97 अंक की गिरावट के साथ 82,277.77 अंक पर ट्रेड कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी 67.6 अंक नीचे गिरकर 24,994.50 अंक पर आ गया।
मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में बढ़त देखने के लिए मिल रही है। आज के शुरूआती दौर में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 12 पैसे की बढ़त हासिल की है। इस बढ़त के बाद रुपया 85.42 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, इटर्नल, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व के शेयर में बढ़त देखने के लिए मिली है।
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 तथा नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा। ज्यादातर अमेरिकी मार्केट गुरूवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि, ट्रेड डेफिशिएंट में बढ़त, घरेलू बाजारों में कमजोर शुरुआत और ब्रेंट क्रूड की कीमतें बढ़ने जैसे कारक रुपये की बढ़त लिमिटेड कर सकते हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.28 पर मजबूती के साथ खुला। कुछ देर बाद में 85.42 पर लुढ़क गया जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की बढ़त दर्शाता है।
रुपया गुरूवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.54 पर बंद हुआ। इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.641 पर रहा।
अडानी ने चीनी कंपनी को कहा बाय-बाय, एयरपोर्ट पर सुविधा देने वाली ड्रैगनपास से तोड़ा करार
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई गुरूवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,392.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।