भारतीय शेयर बाजार में लौटी रौनक (सोर्स -सोशल मीडिया)
Stock Market Updates Sensex Nifty: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 22 जनवरी को एक बड़ी और सकारात्मक रौनक देखने को मिली है। ग्रीनलैंड को लेकर भू-राजनीतिक तनाव कम होने के संकेतों ने घरेलू निवेशकों में भारी उत्साह भर दिया है। वैश्विक बाजारों में आई तेजी के कारण शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी में जोरदार उछाल दर्ज हुआ। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ धमकियों से पीछे हटने के बाद एशियाई और अमेरिकी बाजार भी बढ़े हैं।
आज करीब 9:30 के आस-पास BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 827 अंकों की बंपर उछाल के साथ 82737 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 262 अंकों की तेजी दिखाते हुए 25420 के मजबूत लेवल पर कारोबार कर रहा है। अरसे बाद ऐसा हुआ है जब सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बाजार में आई इस हरियाली का मुख्य कारण ग्रीनलैंड को लेकर चल रहे भू-राजनीतिक तनाव का काफी कम होना माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड समझौते के लिए एक रूपरेखा बन गई है और वे सहयोगियों पर टैरिफ नहीं लगाएंगे। 1 फरवरी से लागू होने वाले यूरोपीय देशों पर प्रस्तावित टैरिफ अब टलने से वैश्विक निवेशकों ने बड़ी राहत की सांस ली है।
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ क्योंकि निवेशकों ने ग्रीनलैंड सौदे की नई रूपरेखा का स्वागत किया। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 588.64 अंक यानी 1.21 प्रतिशत बढ़कर 49077.23 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ है। S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट में भी क्रमशः 1.16 प्रतिशत और 1.18 प्रतिशत की अच्छी बढ़त दर्ज की गई है।
वॉल स्ट्रीट की तेजी का असर एशियाई बाजारों पर भी दिखा जहां जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.07 प्रतिशत तक बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है। गिफ्ट निफ्टी भी 142 अंकों के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था जिससे भारतीय बाजार में गैप-अप शुरुआत के संकेत मिले।
शेयर बाजार की इस दौड़ में एनवीडिया के शेयरों की कीमत में 2.87 प्रतिशत की शानदार वृद्धि देखी गई है। AMD के शेयरों में 7.71 प्रतिशत और इंटेल के शेयरों में 11.72 प्रतिशत की बहुत बड़ी उछाल दर्ज की गई। हालांकि नेटफ्लिक्स के शेयरों में 2.2 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि यूनाइटेड एयरलाइंस के शेयर 2.2 प्रतिशत तक बढ़े हैं।
ग्रीनलैंड पर भू-राजनीतिक तनाव ठंडा होने के कारण कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में स्थिरता का रुख दिखाई दिया है। ब्रेंट कच्चा तेल 0.49 प्रतिशत बढ़कर 65.24 डॉलर प्रति बैरल पर रहा जिससे ऊर्जा क्षेत्र में स्थिरता बनी रही। यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड फ्यूचर्स 0.15 प्रतिशत गिरकर 60.53 डॉलर पर आ गया जिससे भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला।
यह भी पढ़ें: Dollar vs Rupee: रिकॉर्ड ऑल टाइम लो से आपकी जेब पर कितना होगा असर?
तनाव कम होने और शेयर बाजारों में जोखिम बढ़ने के कारण सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने के दाम गिरे हैं। सोने की कीमत 0.8 प्रतिशत गिरकर 4793.96 डॉलर प्रति औंस हो गई जो निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है। चांदी की कीमत में भी 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 91.86 डॉलर के स्तर पर रही।
जापान का निर्यात दिसंबर में लगातार चौथे महीने बढ़ा है जो वैश्विक व्यापार में सुधार के संकेत दे रहा है। नवंबर में हुई 6.1 प्रतिशत की वृद्धि के बाद दिसंबर में कुल निर्यात मूल्य के आधार पर 5.1 प्रतिशत बढ़ा है। जापान ने 105.7 बिलियन येन ($667.13 मिलियन) का व्यापार अधिशेष दर्ज किया है जो पूर्व के पूर्वानुमानों से अलग है।