कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स - सोशल मीडिया)
मुंबई : हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत शेयर बाजार के लिहाज से कुछ अच्छी साबित नहीं हुई। सोमवार के शुरुआती दौर से जारी गिरावट का सिलसिला बाजार के बंद होने तक जारी रहा है। आज बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई है।
जहां एक ओर प्री ओपनिंग सेशन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स 182.77 अंक की गिरावट के साथ 83,876.13 अंक पर ओपन हुआ था। तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के निफ्टी भी शुरुआती दौर में 46.25 अंक नीचे फिसलकर 25,591.55 अंक पर ओपन हुआ था। हालांकि आज कुछ देर के लिए निफ्टी अपने न्यू हाई पर पहुंच गया था।
अगर क्लोजिंग सेशन की बात की जाए, तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स 446.04 अंकों की गिरावट के साथ 83,612.86 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 126.25 अंकों की गिरावट के साथ 25,511.55 अंकों के स्टर पर बंद हुआ था।
घरेलू बाजारों में गिरावट आने की मुख्य वजह बैंकों के शेयर में मुनाफावसूली रही। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे। हालांकि, लार्सन एंड टूब्रो, ट्रेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इटर्नल (जोमैटो) के शेयर लाभ में रहे।
शेयर बाजार में रेड अलर्ट, 182 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स; इन स्टॉक्स में भारी उछाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई शुक्रवार को खरीदार रहे थे और उन्होंने 1,397.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)