
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Sensex Top-10 Companies Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भले ही सेंसेक्स मजबूती के साथ बंद हुआ हो, लेकिन देश की सबसे बड़ी कंपनियों के लिए यह हफ्ता कुछ खास अच्छा नहीं रहा। टॉप-10 कंपनियों में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप घट गया, जबकि सिर्फ 3 कंपनियां ही फायदे में रहीं। कुल मिलाकर सात कंपनियों का 35,439 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि बाकी तीन को 22,113 करोड़ रुपये का फायदा मिला।
सबसे बड़ा झटका सरकारी बैंक SBI को लगा। इसका मार्केट कैप करीब 12,692 करोड़ रुपये घट गया। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज को करीब 8,255 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप घटा 5,102 करोड़ रुपये हो गया।
इसके अलावा एलएंडटी (L&T) को 4,003 करोड़ रुपये की चोट, आईसीआईसीआई बैंक का मूल्य 2,571 करोड़ रुपये घटा, एलआईसी को 1,803 करोड़ रुपये का नुकसान, टीसीएस के मार्केट कैप में 1,013 करोड़ रुपये की गिरावट। इन कंपनियों पर बाजार की कमजोरी और निवेशकों की सतर्कता का साफ असर देखने को मिला।
हालांकि बाजार में गिरावट का माहौल था, लेकिन कुछ दिग्गज कंपनियां ऐसी भी रहीं जिन्होंने मजबूती दिखाई। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप करीब 10,127 करोड़ रुपये बढ़ा। इसके अलावा देश की मशहूर आईटी कंपनियों की लिस्ट में शामिल इंफोसिस को 6,627 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। वहीं, भारती एयरटेल ने भी 5,360 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की। इन शेयरों में निवेशकों का भरोसा बरकरार रहा, जिसकी वजह से ये नुकसान से बच निकले।
मार्केट कैप के हिसाब से अब भी रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर बनी हुई है। उसके बाद एचडीएफसी बैंक और तीसरे नंबर पर भारती एयरटेल मौजूद है। हालांकि गिरावट के बावजूद ये कंपनियां बाजार की दिग्गज बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: ग्राहकों की बड़ी जीत! 8 महीनों में लौटाए गए 45 करोड़ रुपये, ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी पर लगाम
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। नए संकेतों की कमी के चलते निवेशकों ने मुनाफावसूली की। साथ ही वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों और सतर्कतापूर्ण माहौल का असर भी बाजारों पर साफ दिखाई पड़ा। बीएसई सेंसेक्स 367.25 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 85,041.45 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 99.80 अंकों यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,042.30 पर क्लोज हुआ।






