
रिलायंस के शेयरों में गिरावट, फोटो- सोशल मीडिया
RIL Stock Price Today: शेयर बाजार के लिए सप्ताह का पहला दिन यानी सोमवार रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के निवेशकों के लिए किसी ‘ब्लैक मंडे’ जैसा साबित हुआ। तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद रिलायंस के शेयरों में अचानक आई इस सुनामी ने न केवल कंपनी के मार्केट कैप को झकझोर दिया बल्कि पूरे शेयर बाजार को भी लाल निशान पर ला खड़ा किया है।
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली मार्केट कैप के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के निवेशकों को सोमवार को तगड़ा झटका लगा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रिलायंस का शेयर बाजार खुलते ही भर-भराकर गिर गया। शुरुआती कारोबार में ही रिलायंस के स्टॉक में करीब 4.20 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट इतनी तेज थी कि निवेशकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और देखते ही देखते अरबों रुपये बाजार में डूब गए।
रिलायंस के शेयरों में आई इस गिरावट का सीधा और विनाशकारी असर कंपनी के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) पर पड़ा है। शुक्रवार को बाजार बंद होने पर रिलायंस का मार्केट कैप 19,72,493.21 करोड़ रुपये था, जो सोमवार को गिरकर 19,04,996 करोड़ रुपये पर आ गया। इस प्रकार, मात्र एक दिन के भीतर निवेशकों की दौलत में 68,000 करोड़ रुपये की भारी कमी आई है। सोमवार को कारोबार के दौरान आरआईएल का शेयर अपने पिछले बंद 1461 रुपये के मुकाबले 1450.60 रुपये पर खुला और फिर फिसलकर 1406.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि रिलायंस के शेयरों में इस गिरावट की मुख्य वजह कंपनी द्वारा शुक्रवार को घोषित किए गए तीसरी तिमाही के नतीजे हैं। रिलायंस ने बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही परिणामों का ऐलान किया था। हालांकि कंपनी ने मुनाफा कमाया है, लेकिन बाजार की उम्मीदों और भविष्य के अनुमानों के चलते सोमवार को निवेशकों ने बड़े पैमाने पर बिकवाली शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल में रिलायंस ने निवेशकों को करीब 15% का रिटर्न दिया है, लेकिन ताजा गिरावट ने छोटी अवधि के निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।
बाजार में आई इस गिरावट की चपेट में केवल रिलायंस ही नहीं, बल्कि बैंकिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ICICI Bank भी रही। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर भी सोमवार को अपने पिछले बंद 1413 रुपये की तुलना में फिसलकर 1360 रुपये पर आ गया, जिससे इसका मार्केट कैप घटकर 9.80 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा विप्रो, टाइटन और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। इस अफरा-तफरी के बीच बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 150 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।
शेयर में आई इस बड़ी गिरावट के बावजूद कई ब्रोकरेज फर्में रिलायंस पर भरोसा जता रही हैं। PL Capital ने रिलायंस के लिए 1,683 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए ‘Buy’ रेटिंग को बरकरार रखा है। उनका मानना है कि कंपनी के नए एनर्जी प्रोजेक्ट्स सही दिशा में हैं और जियो आईपीओ (Jio IPO) की तैयारी भविष्य में शेयर को सहारा देगी। वहीं, ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने इसे और भी ऊंचे टारगेट 1,808 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि निवेशकों को घबराहट में फैसला लेने के बजाय लंबी अवधि के दृष्टिकोण पर ध्यान देना चाहिए।






