नई कार की खरीद पर 50% टैक्स की छूट, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rajasthan Road Tax Exemption: अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान सरकार ने राज्य में प्रदूषण कम करने और पुराने वाहनों को सड़क से हटाने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। नई गाड़ी की खरीद पर ‘रोड टैक्स’ में 50 प्रतिशत तक की भारी छूट देने का ऐलान किया गया है। यह कदम न केवल वाहन मालिकों की जेब का बोझ कम करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा।
सरकार द्वारा दी जा रही यह छूट ‘वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी’ के तहत दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि यदि आपके पास कोई पुरानी गाड़ी (15 साल से पुरानी सरकारी या 10-15 साल पुरानी निजी) है और आप उसे कबाड़ (Scrap) में देकर नई गाड़ी खरीदते हैं, तो आपको टैक्स में राहत मिलेगी।
बता दें कि सरकार द्वारा टैक्स में किए गए बदलाव के तहत निजी वाहन- पुरानी कार या दुपहिया वाहन को अधिकृत स्क्रैपिंग सेंटर पर जमा करने पर, नई गाड़ी के पंजीकरण के समय देय रोड टैक्स में 25% से 50% तक की छूट दी जाएगी। वहीं, कमर्शियल वाहन- माल ढोने वाले या यात्री वाहनों के लिए भी स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट दिखाने पर टैक्स में महत्वपूर्ण रियायत का प्रावधान है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए वाहन मालिकों को कुछ आसान चरणों का पालन करना होगा:
1. अधिकृत सेंटर पर स्क्रैपिंग: सबसे पहले अपनी पुरानी गाड़ी को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ‘व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी’ (RVSF) पर ले जाना होगा।
2. सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (CD): गाड़ी जमा करने के बाद आपको एक ‘सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट’ मिलेगा। यह सर्टिफिकेट ही छूट पाने का मुख्य दस्तावेज है।
3. नई गाड़ी की खरीद: शोरूम पर नई गाड़ी खरीदते समय इस सर्टिफिकेट को डिजिटल पोर्टल पर दर्ज करना होगा।
4. टैक्स में कटौती: परिवहन विभाग का सॉफ्टवेयर अपने आप आपकी नई गाड़ी के रोड टैक्स से छूट की राशि घटा देगा।
राजस्थान सरकार के इस फैसले के पीछे तीन मुख्य उद्देश्य हैं:
ये भी पढ़ें: आर्थिक मोर्चे पर बड़ी सफलता, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा इकोनॉमी बना भारत; जापान को पीछे छोड़ा
राजस्थान सरकार की यह पहल मिडिल क्लास के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है। जहां एक ओर पुरानी कबाड़ हो चुकी गाड़ी से छुटकारा मिलेगा, वहीं नई गाड़ी की खरीद पर हजारों रुपये की बचत होगी। यदि आपकी गाड़ी भी 15 साल की सीमा पार कर चुकी है, तो आप इस पॉलिसी के तहत उसको बदल कर नई खरीदारी में अच्छी बचत पा सकते हैं।