लेंसकार्ट पीयूष बंसल (सौ. सोशल मीडिया )
Lenskart Will Launch IPO: शॉर्क टैंक इंडिया के जज पीयूष बंसल जल्द ही कुछ बड़ा करने वाले है। आईवियर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी लेंसकार्ट आने वाले समय में कंपनी का आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है।
पीयूष बंसल की कंपनी Lenskart IPO लॉन्च करके 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग में है। हालांकि इससे पहले, आइए जानते हैं लेंसकार्ट के फाउंटर पीयूष बंसल की वो प्रेरणादायक कहानी जो सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को ही पता है। एक समय पर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने वाला ये युवक आज की तारीख में सबसे बड़ी आईवियर कंपनी का मालिक बन गया है।
आपको बता दें कि लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ने अपनी शुरुआती एजुकेशन दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल से की थी। 12वीं के बाद उन्होंने आईआईटी की तैयारी की थी, लेकिन उन्हें वहां एडमिशन नहीं मिल पाया था। जिसके बाद उन्होंने कनाडा के मैकगिल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद जब खर्च उठाना मुश्किल हो गया, तो उन्होंने एक कोडिंग कंपनी में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम किया। यहीं वो नौकरी थी, जिसके बाद उनके जीवन को एक नई दिशा मिली। कंपनी के एक सीनियर ने उन्हें कोडिंग सीखने का अवसर दिया और यही स्किल बाद में उनके बेहद काम आयी।
पीयूष ने माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप शुरु की और जल्द ही उन्हें वहां नौकरी भी मिल गई। लेकिन 1 साल बाद ही उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी और भारत वापस लौट आए। भारत लौटने के बाद उन्होंने SearchMyCampus.com नाम से एक वेबसाइट बनायी, जो स्टूडेंट्स को कोचिंग, रूम और नौकरी ढूंढ़ने में मदद करती थी। ये स्टार्टअप स्टूडेंट्स के बीच काफी फेमस हुआ और यहीं से उन्होंने डिजिटल बिजनेस की बारिकियों के बारे में सीखा।
साल 2010 में पीयूष ने 2 और पार्टनर्स के साथ मिलकर Valyoo Technologies Pvt. Ltd.की शुरुआत की थी। शुरुआत में कंपनी सिर्फ कॉन्टेक्ट लेंस बेचने का काम करती थी। बाद में इस कंपनी का नाम बदलकर लेंसकार्ट रखा गया है। धीरे-धीरे कंपनी ने गॉगल्स, सनग्लासेज की सेल्स करना शुरु किया और देखते ही देखते पूरे भारत में कंपनी ने 1,550 से ज्यादा स्टोर्स खोल लिए।
ये भी पढ़ें :- Asian Paints को लगा तगड़ा झटका, प्रॉफिट 6 परसेंट गिरा
भारत की दिग्गज आईवियर कंपनी लेंसकार्ट की वर्तमान मार्केट वैल्यू 45,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है और ये भारत की सबसे बड़ी आईवियर कंपनियों में शामिल हो चुकी है। अब कंपनी का अगला कदम आईपीओ को लॉन्च करना है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी आम निवेशकों को कंपनी का हिस्सा बनने का मौका देगी। पीयूष बंसल की ये सक्सेस स्टोरी सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि रिस्क लेने, सीखने और लगातार आगे बढ़ने की मिसाल हैं।