पेप्सिको (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली पेप्सिको ने भारत में अपनी कमाई को और भी ज्यादा बढ़ाने की तैयारी कर ली है। कंपनी भारत में अपनी कमाई को और ज्यादा बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए कंपनी ने आने वाले 5 सालों के लिए प्लान बना लिया है। कंपनी का तगड़ा कॉम्पीटिशन कोका कोला और मुकेश अंबानी की कंपनी कैम्पा कोला से होने वाला है। ऐसे में पेप्सिको ने आने वाले 5 साल में मुकेश अंबानी और कोका कोला को टक्कर देने के लिए कमर करके तैयारी कर ली है।
पेप्सिको इंडिया और साउथ एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ जागृत कोटेजा के अनुसार, कंपनी आने वाले 5 सालों में भारत में अपना रेवेन्यू दोगुना करने का टारगेट लेकर चल रही है। कंपनी भारत को एक मुख्य बाजार के रूप में देख रही है, जहां वह अपनी कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए अटैकिंग इंवेस्टमेंट कर रही है।
कोटेचा ने एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में ये कहा है कि भारत पेप्सिको के लिए ग्लोबल रेवेन्यू को बढ़ाने में बढ़त का इंजन होगा, क्योंकि ये कंपनी के लिए टॉप 3 मार्केटों में से एक है, जहां वह 10 अंकों की बढ़त दर्ज कर रही है। पेप्सिको फूड, स्नैक और बेवरेज प्रोडक्ट्स को पेश करती है। कोटेचा ने कहा है कि पेप्सिको ने उत्तर प्रदेश और असम में नए प्लांट्स में इंवेस्ट किया है, जिसका लक्ष्य डिमांड से आगे रहना है। उन्होंने कहा है कि कंपनी भारत में इंवेस्ट करने के लिए पीछे नहीं हटने वाली है और 2 और प्लांट्स खोलने की तैयारी कर रही है, जिनमें एक प्लांट दक्षिणी भारत में हो सकता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कोटेचा ने कहा है कि हमारा मानना है कि पेप्सिको इंडिया के लिए बढ़त का इंजन होगा और टॉप लाइन को आगे बढ़ाएगा। हां, ये उत्तरी अमेरिका जितना बड़ा नहीं है, क्योंकि ये बहुत ज्यादा विकसित श्रेणी है। वर्तमान में, पेप्सिको के लिए ग्लोबल लेवल पर टॉप 15 मार्केट्स में शुमार है। कोटेचा को ये उम्मीद है कि देश रैकिंग के मामले में ऊपर जा सकता है, हालांकि उन्होंने कोई स्पेशल अनुमान साझा नहीं किया है।