
पैसालो डिजिटल शेयर प्राइस (सौ. सोशल मीडिया )
Paisalo Digital Share Price: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC के द्वारा इंवेस्टमेंट वाली कंपनी पैसालो डिजिटल के शेयरहोल्डर्स के लिए आज का दिन काफी बेहतरीन साबित हुआ है। आज पैसालो डिजिटल के शेयरों मेंल तकरीबन 9 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने के लिए मिला है।
आपको बता दें कि पैसालो के शेयरों का प्राइस बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में बढ़कर 31.48 रुपये के लेवल पर खुला था। दोपहर के कारोबार तक ये स्टॉक 33.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। पैसालो डिडिटल के शेयरों प्राइस में तेजी के पीछे का कारण इस कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों को बताया जा रहा है।
पैसालो डिजिटल के शेयरों में उछाल आने के पीछे का कारण इस कंपनी के तिमाही नतीजों को बताया जा रहा है। तिमाही नतीजों के आधार कंपनी के नेट प्रॉफिट में 13.70 परसेंट की बढ़त देखी गई है। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार, पैसालो डिजिटल का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में बढ़कर 47.17 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की इसी समान तिमाही में पैसालो का नेट प्रॉफिट 41.49 करोड़ रुपये रहा था।
इसके अलावा, पैसालो की इनकम में भी 17.2 परसेंट का उछाल देखने के लिए मिल रहा है और इसी बढ़त के साथ ये 218.70 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की इनकम 186.55 करोड़ रुपये रही थी।
पिछले 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयर प्राइस में 8 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने के लिए मिला है। हालांकि इसके बाद भी 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का प्राइस 26 परसेंट नीचे गिरा है। साथ ही 1 साल में कंपनी का शेयर प्राइस 53 परसेंट गिरा है। जानकारी के अनुसार, 5 साल में ये स्टॉक 104 परसेंट बढ़ा है। हालांकि सेंसेक्स इंडेक्स में इस दौरान 117 परसेंट की तेजी देखने के लिए मिली है।
ये भी पढें:- हर महीने 4 लाख सैलरी, Z+ सिक्योरिटी और… अब धनखड़ को नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं
पैसालो डिजिटल ने अपनी कंपनी में इंवेस्ट करने वाले इंवेस्टर्स को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया है। कंपनी ने साल 2024 में इंवेस्टर्स को बोनस शेयर दिया था, इसके अलावा साल 2022 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में भी किया गया था। ऐसा करने के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।






