नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (सौ. इंटरनेट )
नई दिल्ली : डिपॉजिटरी कंपनी एनएसडीएल यानी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एनएसडीएल इस महीने अपना मोस्ट अवेटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ लॉन्च कर सकती है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी इस बात की पुष्टि की है। फरवरी में सामने आने वाले एक रिपोर्ट के अनुसार, इस आईपीओ के माध्यम एनएसडीएल का टारगेट शेयर मार्केट से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का है।
आईपीओ को लॉन्च करने से पहले इसके मसौदा डॉक्यूमेंट्स के लिए एनएसडीएल को कई रेग्यूलेटरी अप्रूवल की जरूरत होगी, जिसमें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी की भी मंजूरी शामिल है। एक सीनियर ऑफिसर ने पीटीआई को बताया है कि अप्रूवल लेने के लिए अभी कंपनी के पास समय है। इसकी टाइम लिमिट मार्च में खत्म होने वाली है। इस आने वाली आईपीओ की समय सीमा के बारे में पूछे जाने पर सीनियर ऑफिसर ने कहा है कि हमारे पास मार्च तक का समय है। हम जल्द से जल्द अपना काम निपटा रहे हैं। हम मार्च से पहले ही आईपीओ को लॉन्च करने की योजना बना रहे है।
आपको बता दें कि एनएसडीएल भारत की सबसे बड़ी और पुरानी डिपॉजिटरी है। ये संस्था इंवेस्टर्स के शेयरों समेत अन्य सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखती है। इसकी स्थापना साल 1996 में हुई थी और इस कंपनी का हेडक्वॉर्टर मुंबई में है। देश में ऑनलाइन ट्रेडिंग सर्विस देने वाली ये पहली डिपॉजिटरी थी। ये डिपॉजिटरी ज्यादा से ज्यादा डीमैट अकाउंट की देखरेख करती है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
रिपोर्ट के अनुसार, सेबी की ओर से मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन यानी एमआईआई के रूप में सेबी को दी गई मंजूरी के ही कारण से एनएसडीएल शेयर बेचने का काम तेजी से कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, एनएसई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई और एचडीएफसी बैंक भी इस इश्यू में 5.72 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने का प्लान बना रहे हैं, जो पूरी तरीके से ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल होने वाला है।