
चांदी गिरवी रखकर लोन लेने पहुंची महिला। इमेज-प्रतीकात्मक, एआई
Gold and Silver News: लोन लेने के लिए सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपके सोना नहीं है और लोन लेना चाह रहे हैं तो अब यह चांदी गिरवी रखकर भी मुमकिन है। जी हां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चांदी को भी गिरवी रखकर लोन दिए जाने का ऐलान किया है। मतलब आप चांदी को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं, वैसे ही जैसे सोने के एवज में लोन मिलता है।
वैसे, यह नियम 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा। आप बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) में चांदी को गिरवी रखकर तुरंत लोन ले सकेंगे। आरबीआई ने कहा है कि यह सुविधा केवल कमर्शियल बैंक, स्मॉल फाइनेंस और रीजनल रूरल बैंक, अर्बन और रूरल को-ऑपरेटिव बैंक, एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां दे सकती हैं।
सोना और चांदी (ऋण) दिशानिर्देश, 2025 के तहत आरबीआई ने चांदी को औपचारिक रूप से लोन के लिए स्वीकार्य कोलेटरल में शामिल किया है। हालांकि, शुद्ध चांदी या सिल्वर बार पर अब भी लोन नहीं मिलेगा, जिससे सट्टेबाजी पर रोक लग सके।
सोने के गहने: 1 किलो।
चांदी के गहने: 10 किलो।
सोने के सिक्के: 50 ग्राम।
चांदी के सिक्के: 500 ग्राम।
2.5 लाख रुपए तक के लोन पर 85%
2.5-5 लाख रुपए के बीच 80%
5 लाख रुपए से अधिक पर 75%
इसका मतलब है कि गहनों की कीमत 1 लाख रुपए है तो आपको 85,000 रुपए तक का लोन मिल सकता है।
बैंक 30 दिनों के औसत बंद भाव या पिछले दिन के रेट (जो कम हो) के आधार पर मूल्य तय करेंगे। रेट आईबीजेए या किसी मान्यता प्राप्त कमोडिटी एक्सचेंज पर आधारित होगा। इसमें गहनों में लगे पत्थर या अन्य मेटल की कीमत शामिल नहीं होगी।
बैंक आपके गहनों की जांच करेंगे। फिर सर्टिफाइड वैल्यूएशन रिपोर्ट देंगे। लोन एग्रीमेंट में ब्याज, फीस और अन्य शर्तें लिखी रहेंगी। दस्तावेज आपकी पसंद की भाषा में होंगे। गिरवी रखे गहने बैंक के सेफ वॉल्ट में सुरक्षित रखे जाएंगे। लोन चुकाते ही बैंक को 7 वर्किंग डे में गहने लौटाने होंगे। देरी होने पर बैंक 5,000 रुपये प्रतिदिन मुआवजा देगा।
यह भी पढ़ें: हफ्तेभर में सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी हुई कम; अब कितना है 24, 22 और 20 कैरेट का भाव?
अगर, आप लोन नहीं चुका पाते हैं तो बैंक नोटिस जारी करेगा। इसके बाद जरूरत पड़ने पर नीलामी करेगा। रिजर्व प्राइस कम-से-कम मार्केट रेट का 90% होगा। दो बार नीलामी असफल होने पर इसे 85% तक घटाया जा सकता है।






