बैंक लोन ईएमआई (सौ. सोशल मीडिया )
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की 3 दिवसीय मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक की आज समीक्षा थी। जिसके बाद रेपो रेट में 0.50 बेसिक प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया गया है। इस एमपीसी की इस मीटिंग में लगातार तीसरी बार रेपो रेट घटाने का फैसला लिया है।
आरबीआई की इस कटौती के बाद रेपो रेट की दर 5.5 प्रतिशत के आंकड़े पर आ गई है। जिसके चलते भारत की आम जनता को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि इससे उनके होम लोन से लेकर कार सभी की ईएमआई में कमी आएगी।
अगर आपने भी अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन लिया हुआ है, तो आपके लिए ये खबर बेहद काम की साबित हो सकती है। आज हम आपको ये जानकारी देने जा रहे हैं कि अब आपको रेपो रेट में कटौती होने के बाद ईएमआई में कितनी राहत मिल सकती है। आरबीआई ने फरवरी और अप्रैल के महीने में भी एमपीसी के दौरान रेपो रेट में 0.25 बेसिक प्वाइंट की कटौती की गई थी और इसे 6.50 प्रतिशत से 6 प्रतिशत पर लाया गया था।
यदि आपने 50 लाख रुपये का होम लोन ईएमआई पर लिया हुआ है, तो ऐसे में आपके 50 लाख के होम लोन पर महीने की ईएमआई 1,476 रुपये तक कम हो जाएगी। जिसका सीधा मतलब ये है कि साल 2025 के पहले छमाही में आम लोगों को लोन ईएमआई पर 1 प्रतिशत यानी 2,974 रुपये की राहत मिल सकती है। हालांकि बैंकों को भी आरबीआई के अनुसार ब्याज दरों में कटौती करना पड़ सकता हैं।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट कटौती के बाद अपने लेंडिंग रेट में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है। 15 अप्रैल 2025 से प्रभावी बैंक की ईबीएलआर 8.65 प्रतिशत तक कर दिया गया है।
RBI ने 0.50 फीसदी घटाया रेपो रेट, सस्ते हो सकते हैं होम लोन
इंडियन ओवरसीज बैंक ने रेपो रेट में कटौती होने के बाद बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 6.25 प्रतिशत से 6 प्रतिशत तक की कटौती की है। बैंक ने आरएलएलआर को 25 बेसिक प्वाइंट की कटौती करके 9.10 प्रतिशत से 8.85 प्रतिशत तक कर दिया है।