नोएल टाटा (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : रतन टाटा की मौत के बाद से ही इस बात ये खबर तेज हो रही थी कि टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन कौन होगा? आज इन खबरों को विराम देते हुए इस कंपनी ने अपने नए चेयरमैन का चुनाव कर लिया है। 67 वर्षीय नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स के नए चेयरमैन के रुप में चुना गया है।
नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई और नवल एच. टाटा और सिमोन एन. टाटा के बेटे हैं। हाल ही में रतन टाटा के इस दुनिया को अलविदा कहे जाने के बाद नोएल को टाटा ट्रस्ट से जुड़ी सभी संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है। आपको बता दें कि टाटा ट्रस्ट इस बड़े से टाटा साम्राज्य में सबसे अहम भूमिका निभाता है।
दरअसल नोएल टाटा पहले से ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट्स और सर रतन टाटा ट्रस्ट में ट्रस्टी के रुप में कार्यरत थे। इस ट्रस्ट की टाटा संस में लगभग 66% की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है, जो विविध टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है। रतन टाटा की मौत के बाद भारत में सबसे बड़ी चैरिटेबल संस्था के रुप में, टाटा ट्रस्ट के बोर्ड को मौजूदा ट्रस्टियों में से किसी एक को अपने नए अध्यक्ष के तौर पर चुनने की जरूरत थी। साथ ही आपको ये भी जानकारी दे दे कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने अपनी मौत से पहले किसी को भी उत्तराधिकारी के तौर पर नहीं चुना था। ये फैसला जल्दी लेना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि इसमें इसमें एविएशन से लेकर ऑटोमोबाइल तक के इंडस्ट्री जैसे विविध पोर्टफोलियो का समावेश है।
नोएल टाटा को चेयरमैन की जवाबदारी मिलते ही सभी स्टेकहोल्डर्स तक ये संदेश पहुंच गया है कि संस्थापक परिवार का ही कोई मेंबर संस्था का नेतृत्व करने वाला है, जिसने फाइनेंशियल ईयर 2023 में लगभग 56 मिलियन डॉलर यानी 470 करोड़ रुपये दान किए थे।
ये भी पढ़ें :- सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि, बोले- रतन टाटा थे सिंगापुर के सच्चे मित्र
कंपनी के चेयरमैन बनने से पहले नोएल एन टाटा वर्तमान में टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रेसिडेंट और नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। नोएल पिछले 40 सालों से टाटा ग्रुप का हिस्सा रहे है। वे टाटा समूह की कई कंपनियों में बोर्ड में शामिल हैं। इस सूची में ट्रेंट, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के प्रेसिडेंट और टाटा स्टील और टाइटन कंपनी लिमिटेड के वाइस-प्रेसिडेंट जैसे पद शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया है।