मुंबई: नवभारत-नवराष्ट्र द्वारा ‘बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेज, इंश्योरेंस (BFSI) समिट एंड अवार्ड-2023’ के तीसरे संस्करण का भव्य आयोजन शनिवार 13 जनवरी 2024 को होटल ताज विवांता में हुआ। जिसमें बैंकिंग, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस, फाइनेंशियल सर्विसेज और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग क्षेत्र में 2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकों, कंपनियों और हस्तियों को मुख्य अतिथि महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) के हाथों पुरस्कृत किया गया। सम्मानित हस्तियों को संबोधित करते हुए एडवोकेट राहुल नार्वेकर ने कहा कि आज भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रभावी नेतृत्व में दुनिया में सबसे तेज गति से विकास कर रही है और पांचवी बड़ी इकोनॉमी बन गयी है। इस विकास यात्रा में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और बीमा (BFSI) सेक्टर का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत कृषि क्षेत्र में अग्रणी रहा है और अब एग्रीकल्चर सेक्टर के साथ-साथ सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी अव्वल बन रहा है।
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश की इकोनॉमी सस्टेनेबल है, क्योंकि यह लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है। भारत के सर्वांगीण विकास में बीएफएसआई क्षेत्र से जुड़े मेहनती लोगों की जरूरत है, इसके साथ अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहन जरूरी है, वह कार्य नवभारत कर रहा है। एडवोकेट नार्वेकर ने कहा कि देश ने पिछले दशकों में कई उतार- चढ़ाव देखे, लेकिन आज हमारी इकोनॉमी स्थिर है, इसका योगदान हमारे उद्यमियों को है। अब देश को अगले टास्क के लिए सभी का योगदान जरूरी है।
बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर के विजेता
म्यूचुअल फंड हाउस कैटेगरी के विजेता
म्यूचुअल फंड कैटेगरी के विजेता
इन्वेस्टमेंट एंड मर्चेंट बैंकिंग कैटेगरी विजेता
नवभारत बीएफएसआई सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह के दौरान दो पैनल चर्चा भी आयोजित की गयी। जिनका संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश राठौड़ ने किया। पहला चर्चा सत्र म्यूचुअल फंड सेक्टर (Mutual Fund Sector) पर हुआ। जिसका विषय था “वेल्थ क्रिएशन एंड रोल ऑफ म्यूचुअल फंडस’। इस चर्चा सत्र में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आम निवेशकों के लिए उनकी बचत पर लंबी अवधि में धन सृजन यानी वेल्थ क्रिएशन (Wealth Creation) के लिए म्यूचुअल फंड सर्वश्रेष्ठ माध्यम के रूप में लोकप्रिय हो रहा है। युवा निवेशकों के लिए इक्विटी फंड और अधिक आयु के निवेशकों के लिए बैलेंस्ड फंड या हाइब्रिड फंड श्रेष्ठ विकल्प हैं।
दूसरा चर्चा सत्र बैंकिंग (Banking) और इंश्योरेंस सेक्टर (Insurance Sector) पर हुआ। जिसका विषय था ‘‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन/एआई/ फिनटेक इनोवेशन-लीड्स टू द पाथ ऑफ बैंकिंग एंड इंश्योरेंस सेक्टर’स ग्रोथ’’। इस चर्चा सत्र में बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर के विशेषज्ञों ने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ा कर बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों को अपनी विकास गति बढ़ाने में मदद मिल रही है। यानी डिजिटल इंडिया (Digital India) ग्रोथ के नए अवसर प्रदान कर रहा है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से बैंकों और बीमा कंपनियों को जहां बिजनेस बढ़ाने और परिचालन लागत घटाने में मदद मिल रही है, वहीं यह उपभोक्ताओं के लिए भी सुविधाजनक और फायदेमंद है। इस मौके पर नवभारत के ग्रुप प्रेसीडेंट ए. श्रीनिवास राव और एसोसिएट एडिटर बृजमोहन पांडेय भी उपस्थित थे।