एलआईसी (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने न्यू स्मार्ट पेंशन प्लान शुरू किया है। ये एक नॉन प्रॉफिटेबल, नॉन लिंक्ड, पर्सनल, सेविंग, तत्काल सालाना योजना है। आपको बता दें कि राज्य इंश्योरेंस होल्डर्स की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नई सिंगल प्रीमियम तत्काल सालाना योजना सालाना ऑप्शन की एक वाइड सीरीज प्रदान करती है। जिसमें से पॉलिसीहोल्डर्स अपनी जरूरतों के अनुरूप ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
यदि एक इंवेस्टर्स के रूप में आप इस रिटायरमेंट प्लान में इंवेस्टमेंट करने पर विचार कर रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ डिटेल्स लेकर आएं हैं। जिसमें आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा। स्मार्ट पेंशन स्कीम से जुड़े प्रमुख प्रश्नों के उत्तर यहां जानें।
क्या आप इसे किसी के साथ मिलकर खरीद सकते हैं?
इस सवाल का जवाब ये हैं कि आप ज्वाइंट लाइफ सालाना परिवार के किसी भी 2 वंशजों या पूर्वजों यानी दादा-दादी, माता- पिता, बच्चे, पोते- पोतियां या पति या पत्नी या भाई-बहन या सास-ससुर के बीच ली जा सकती है।
क्या सालाना की कोई गारंटी है?
इसका जवाब हां हैं। सभी सालाना विकल्पों के अंतर्गत सालाना दरों की गारंटी पॉलिसी के शुरूआत में दी जाती है।
अलग-अलग ऑप्शन क्या उपलब्ध हैं?
इस रिटायरमेंट स्कीम में विभिन्न ऑप्शन उपलब्ध हैं। जिसमें लिक्विडिटी, एडवांस सालाना ऑप्शन और सालाना स्टोरेज ऑप्शन।
मृत्यु लाभ के भुगतान के संबंध में क्या ऑप्शन उपलब्ध हैं?
मृत्यु लाभ के भुगतान के लिए विभिन्न ऑप्शन उपलब्ध हैं, जैसे लंपसम मृत्यु लाभ, मृत्यु लाभ का सालाना कारण और किश्तों में भुगतान।
सालाना अवधि के कौन-कौन से ऑप्शन उपलब्ध हैं?
सिंगल लाइफ के अंतर्गत विभिन्न सालाना ऑप्शन कुल 14 उपलब्ध हैं। जिनमें लाइफ सालाना, 5 सालों के लिए फिक्स्ड सालाना और उसके बाद भी जीवन, 10 सालों के लिए निश्चित सालाना और उसके बाद भी जीवन इत्यादि शामिल हैं।
ज्वाइंट लाइफ इंश्योरेंस के अंतर्गत 7 विभिन्न सालाना ऑप्शन उपलब्ध हैं।
क्या आप सालाना विकल्प बदल सकते हैं?
नहीं, एक बार सालाना ऑप्शन चुन लेने के बाद उसमें ट्रांसफॉर्मेंशन नहीं किया जा सकता है।
न्यूनतम और अधिकतम पर्चेंस प्राइस क्या हैं?
मिनिमम पर्चेंस प्राइस 1 लाख रुपये है और इसकी कोई ज्यादातर लिमिट नहीं है।
मिनिमम सालाना क्या है?
मिनिमम सालाना 1,000 रुपये प्रति माह, 3,000 रुपये प्रति तिमाही या 6,000 रुपये प्रति छमाही और 12,000 रुपये प्रति साल है।
प्रीमियम भुगतान का तरीका क्या है?
इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान सिंगल प्रीमियम के रूप में किया जाना चाहिए।