इंफोसिस (सौ . सोशल मीडिया )
Infosys Quarterly Result: इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी आईटी सर्विस प्रोवाइडक कंपनी इंफोसिस के लिए जून महीने की तिमाही काफी फायदेमंद साबित होती हुई नजर आयी है। हाल ही में जारी तिमाही नतीजों के आधार पर कंपनी को शानदार प्रॉफिट मिला है।
आईटी कंपनी इंफोसिस ने इस साल की पहली तिमाही में 8.6 परसेंट के रेट से ग्रोथ हासिल की है। जिसके चलते कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा, कंपनी ने FY 2026 में रेवेन्यू में 1 से 3 परसेंट की बढ़त का अनुमान लगाया है।
इंफोसिस कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल यानी फाइनेंशियल ईयर 25 की अप्रैल से जून महीने वाली तिमाही में 6,368 करोड़ रुपये था। इंफोसिस ने शेयर मार्केट को जानकारी दी है कि कंपनी की ऑपरेशनल इनकम समीक्षाधीन तिमाही में 7.53 परसेंट बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये तक हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 39,315 करोड़ रुपये रही थी।
पिछले साल कैसा था परफॉर्मेंस?
जनवरी से मार्च महीने वाली तिमाही के मुकाबले में जून महीने की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.5 परसेंट घटा है, साथ ही रेवेन्यू 3.3 परसेंट बढ़ा है। इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ सलिल पारेख ने बयान दिया है कि पहली तिमाही में हमारा परफॉर्मेंस हमारी एंटरप्रेन्योर एआई कैपेसिटी की मज़बूती, कस्टमर कंसोलिडेशन डिसीजन में सफलता और हमारे 3,00,000 से ज्यादा एम्पॉलयी के डेडिकेशन को दिखाता है। इस दौरान 3.8 अरब डॉलर के बड़े सौदे हमारी विशिष्ट प्रतिस्पर्धी स्थिति और गहरे कस्टमर्स संबंधों को दर्शाते हैं।
कंपनी ने इस साल के लिए रेवेन्यू ग्रोथ के लोअर लेवल के टारगेट को बढ़ा दिया है। अब यह स्टेबल करेंसी में 1 से 3 प्रतिशत है, जबकि वित्त वर्ष की शुरुआत में यह 0 से 3 प्रतिशत था। बुधवार को बीएसई पर इंफोसिस का शेयर 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,556 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी के रिजल्ट का ऐलान मार्केट बंद होने के बाद किया गया है।
ये भी पढ़ें:- ED के शिकंजे में फंसा फैशन ब्रांड Myntra, FEMA उल्लंघन का है मामला
इंफोसिस एक ग्लोबल आईटी कंपनी है, जो डिजिटल ट्रांसफॉर्मेंशन, कंसल्टेंसी और आउटसोर्सिंंग सर्विसेज देने के लिए जानी जाती है। ये मुख्य तौर पर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मेंनेटेंस और इंडीपेंटेंट वेरिफिकेशन सर्विस देने का काम भी करती है। इसके साथ ही डिजिटल एक्सपीरियंस, क्लाउड, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए सुझाव देती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)