प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- IANS
Share Market Opening Update: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मामूली गिरावट के साथ खुला। आईटी शेयरों में प्रमुख गिरावट देखी गई, जिसका मुख्य कारण नए अमेरिकी वीजा नियम बताए जा रहे हैं। हालांकि अन्य सेक्टर्स में स्थिरता और मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में हल्की गिरावट बनी रही।
सुबह 9:26 बजे सेंसेक्स 189 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,772 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 40 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,286 पर था। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल, विप्रो और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज आईटी स्टॉक्स में कमजोरी देखी गई।
अमेरिकी सरकार ने वीजा शुल्क को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए लॉटरी साइकल से वीजा फीस लागू होगी, जबकि रिन्यूअल में छूट दी गई है। इससे थोड़ी राहत जरूर है लेकिन बाजार में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.05 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 में 0.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह दिखाता है कि बड़े निवेशकों की दिलचस्पी फिलहाल बड़े स्टॉक्स तक सीमित है।
निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे अधिक 2.68 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी फार्मा और हेल्थकेयर भी क्रमश: 0.45 और 0.33 प्रतिशत गिरे। बाकी अन्य सेक्टोरल इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सुबह के सेशन में टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाटा मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल और डॉ रेड्डीज लैब्स जैसे स्टॉक्स टॉप लूजर्स में शामिल रहे।
निफ्टी 25,300 के ऊपर बना हुआ है, जो कि इसके 20, 50 और 200-डे ईएमए से ऊपर है। विश्लेषकों के अनुसार, जब तक इंडेक्स इन स्तरों के ऊपर है, बाजार का मूड पॉजिटिव रहेगा। अगला रेजिस्टेंस 25,500 और 25,850 के आसपास है, जबकि सपोर्ट 25,000–25,150 जोन में देखा जा रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि आज से लागू नई जीएसटी दरों से खपत सेक्टर को सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही कम ब्याज दरों की नीति फाइनेंशियल कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में बनी अफजल गुरु और मकबूल भट्ट के कब्रों को हटाने की मांग, दिल्ली HC में याचिका दाखिल
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए थे- नैस्डैक 0.72%, एसएंडपी 500 0.49% और डाउ 0.37% चढ़े। अधिकांश एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखी गई। जापान का निक्केई 1.45% चढ़ा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.82% गिरा। शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 390.74 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,105.22 करोड़ रुपए की खरीदारी की।