(कॉन्सेप्ट फोटो)
Indian Railway: भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वे चलती हुई ट्रेन में स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे। इस वेज थाली की कीमत केवल 80 रुपये होगी। रेलवे बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो माह पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह योजना शुरू की गई थी।
रेलवे अधिकारी ने आगे कहा कि एक गैर सरकारी संस्थान ने नई दिल्ली स्टेशन से वेज थाली की डिलीवरी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू की। रेल यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे अब चरणबद्ध तरीके से देशभर में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया जा रहा है। इस योजना से रेलवे से यात्रा करने वालों पैसेंजर्स को काफी सुविधा मिलेगा।
अधिकारी के मुताबिक, यह सुविधा उन सभी ट्रेनों में उपलब्ध होगी, जिनमें पेंट्री कार है या ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा होगी। टेम्पोरेरी कॉन्ट्रैक्ट के तहत दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में योजना को लागू किया जा रहा है। यह सुविधा 27 जून 2025 से एलटीटी-एसएचसी अमृत भारत एक्सप्रेस (एलटीटी से) शुरू कर दी गई है।
(रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई मेन्यू)
अमृत भारत ट्रेन में ऑन-बोर्ड कैटरिंग लाइसेंसधारी यात्रियों को इसी निर्धारित मूल्य पर यह थाली बेच रहे हैं। रेलवे बोर्ड की योजना के अनुसार जल्द ही इसे लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर स्टेशनों से चलने वाली या गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस में लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अब कंटेट क्रिएटर्स को भी देना होगा टैक्स, ITR में 5 नए कोड हुए शामिल
अगर सफर के दौरान आपको रेलवे स्टेशन पर या ट्रेन में वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत ज्यादा बताई जाती है या इसके मेन्यू में शामिल खाने के आइटम की संख्या में कमी बताई जाती है तो आप रेस्टॉरेंट या पैंट्री कर्मचारी को रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित इस मेन्यू को दिखा सकते हैं। अगर इसके बावजूद कर्मचारी नहीं मानते हैं तो आप रेलवे में उनकी शिकायत कर सकते हैं। ऐसे मामलों में आप एक्स पर, रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 या रेलवन ऐप पर रेल मदद के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।