भारतीय रेलवे (सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : उत्तर भारत में इस समय ठंड का कहर जारी है। ठंड के साथ-साथ कोहरे की समस्या ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। कोहरे के कारण कई लोगों की महाकुंभ में जाने की तैयारी कैंसिल हो गई है। दरअसल, घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में विजिबिलिटी जीरो हो गई है, जिसके कारण रेलवे से लेकर फ्लाइट्स और लोकल ट्रांसपोर्ट से ट्रेवल करने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस घने कोहरे के कारण इंडियन रेलवे का भी शेड्यूल बिगड़ गया है, जिसका सीधा असर यात्रियों पर हो रहा है।
कोहरे के कारण इंडियन रेलवे ने 1 मार्च तक के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में अगर आप महाकुंभ या कही ओर जाने का प्लान बना रहे है और आपने इसके लिए टिकट बुक करके रखी है, तो आपको एक बार यात्रा करने से पहले कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट भी चेक कर लेनी चाहिए। इसके अलावा भी आपको जानकारी दें कि बुधवार को भी घने कोहरे के कारण रेलवे की 26 ट्रेनें देरी से चल रही है। साथ ही 75 फ्लाइट्स ने भी देरी से उड़ान भरी है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का परिचालन देरी से हो रहा है, कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।
(वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है।) pic.twitter.com/h23Y1TjoXl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने सुरक्षा कारणों से ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है। कोहरे के चलते ट्रेनों को ऑपरेट करना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार घने कोहरे के कारण ट्रेन एक्सीडेंट भी होते हैं। इसीलिए इन हादसों से बचने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
26 trains to Delhi are running late due to fog conditions in the national capital and parts of north India, as per Indian Railways pic.twitter.com/wwFEczD4e3
— ANI (@ANI) January 15, 2025
घने कोहरे के कारण कैंसिल होने वाली ट्रेनों में सबसे पहला नाम ट्रेन नंबर 14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का है, जिसे 13 जनवरी 2025 से लेकर 2 मार्च 2025 तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस को भी 13 जनवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक कैंसिल किया है। ट्रेन नंबर 14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस को 13 जनवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक के लिए कैंसिल किया गया है। ट्रेन नंबर 14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस को 13 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।