
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
India Post And EPFO MoU: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और ईपीएफओ के बीच एक बड़ी समझौता हुआ। इसके तहत पेंशनधारकों को उनके घर पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सुविधा मुहैया कराया जाएगा। दोनों संगठनों ने इस सेवा को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहयोग के तहत, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPB) अपने 1.65 लाख से अधिक डाकघरों और तीन लाख डाक सेवा प्रदाताओं (डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक) के व्यापक नेटवर्क का लाभ उठाएगा, जो बैंकिंग उपकरणों से लैस हैं।
ये उपकरण चेहरे की पहचान तकनीक और ‘फिंगरप्रिंट’ बायोमेट्रिक सत्यापन की डिजिटल प्रक्रिया के लिए उपयोग किए जाते हैं ताकि ईपीएफओ पेंशनधारकों को उनके डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में सहायता मिल सके।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के तहत अपने पेंशनधारकों को घर पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सेवाएं प्रदान करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) पेंशनधारकों को हर साल सत्यापन के लिए कार्यालय आने के बजाय ऑनलाइन सत्यापन करने में मदद करता है। इससे उन्हें पारंपरिक कागज-आधारित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक शाखाओं या ईपीएफओ कार्यालयों में जाने की जरूरत समाप्त हो जाती है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने जीवन प्रमाण पत्र जारी करने में लगने वाले समय को कम करने के लिए आधार सक्षम बायोमेट्रिक सत्यापन का उपयोग करके पेंशनधारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनाने को 2020 में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की डोरस्टेप सेवा शुरू की थी। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ईपीएफओ पेंशनधारकों को अपने डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क करना होगा या अपने नजदीकी डाकघर में जाना होगा, आधार से जुड़े चेहरे के प्रमाणीकरण या फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए आधार संख्या और पेंशन विवरण प्रदान देना होगा।
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट की सुस्त शुरुआत, 22 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स; बैंक-ऑटो सेक्टर का बुरा हाल
इस समझौते की जानकारी देते हुए IPPB के एमडी और सीईओ आर विश्वेश्वरन ने कहा कि ईपीएफओ के साथ यह साझेदारी भारत में हर घर तक आवश्यक वित्तीय और नागरिक सेवाएं पहुंचाने के आईपीपीबी के मिशन को और मजबूत करेगी। हमारे तकनीक-सक्षम डाक नेटवर्क और विश्वसनीय सुविदा के साथ ईपीएफओ पेंशनभोगी- खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में अब अपना जीवन प्रमाण पत्र बिना किसी रुकावट के जमा कर सकेंगे।






