
क्रेडिट कार्ड (सोर्स-सोशल मीडिया)
How to increase credit card limit India: आज के डिजिटल युग में क्रेडिट कार्ड वित्तीय स्वतंत्रता और रिवॉर्ड पॉइंट्स पाने का एक बेहतरीन जरिया बन गया है। लेकिन हर क्रेडिट कार्ड एक निश्चित खर्च सीमा के साथ आता है जिसे ‘क्रेडिट लिमिट’ कहा जाता है। बहुत से लोग यह नहीं जानते कि बैंक किन आधारों पर उनकी लिमिट तय करते हैं और इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है। सही जानकारी के अभाव में कई बार लोग कम लिमिट के कारण अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं। आइये जानते हैं क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय होने की प्रक्रिया और इसे बढ़ाने के स्मार्ट तरीकों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक सबसे पहले आपकी आय और रोजगार की स्थिरता की जांच करता है। आपकी मासिक आय यह तय करती है कि आप कितना कर्ज वापस चुकाने में सक्षम हैं। इसके साथ ही बैंक आपके क्रेडिट स्कोर (सिबिल स्कोर) को भी बारीकी से देखता है। एक हाई क्रेडिट स्कोर आपकी वित्तीय साख को दर्शाता है जिससे बैंक आपको ज्यादा लिमिट देने पर भरोसा कर पाते हैं।
बैंक केवल आपकी आय ही नहीं देखते बल्कि वे आपके खर्च करने के पुराने पैटर्न और पुनर्भुगतान के इतिहास का भी विश्लेषण करते हैं। अगर आप अपने पुराने ऋणों और क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान हमेशा समय पर करते आए हैं तो आपकी प्रोफाइल एक ‘जिम्मेदार उधारकर्ता’ के रूप में बनती है। इसके विपरीत बार-बार भुगतान में देरी करने से बैंक आपकी लिमिट को कम रख सकते हैं या आपका आवेदन भी रद्द कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का सबसे पहला तरीका यह है कि आप अपने कार्ड का उपयोग बहुत ही संतुलित तरीके से करें। विशेषज्ञों के अनुसार आपको अपनी कुल लिमिट का केवल 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा ही खर्च करना चाहिए जिसे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कहा जाता है। अगर आप लगातार अपनी लिमिट का पूरा इस्तेमाल करते हैं तो बैंक आपको जोखिम भरा ग्राहक मान सकते हैं जो लिमिट बढ़ाने के लिए सही स्थिति नहीं है।
यह भी पढ़ें: तैयार रखिए अपना CV! देश के टॉप उद्योगपतियों ने बनाया प्लान, 2026 में युवाओं को मिलेगी बंपर नौकरी
अपने क्रेडिट कार्ड बिल और EMI का भुगतान हमेशा देय तिथि से पहले करें ताकि आपके रिकॉर्ड पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। जब आप लगातार 6 से 12 महीनों तक अच्छा भुगतान इतिहास बनाए रखते हैं तो आप स्वयं बैंक से लिमिट बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं। कई बार बैंक आपकी बढ़ी हुई आय के दस्तावेज जैसे नई सैलरी स्लिप या ITR देखकर भी आपकी लिमिट को दोगुना तक बढ़ा देते हैं।






