रेलवे सुरक्षा बल में नौकरियां (डिजाइन तस्वीर)
नवभारत डिजिटल डेस्क: रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का शनदार मौका आया है। यहां आरपीएफ (RPF) में कांस्टेबल के 4208 पदों पर बंपर भर्तियां मिकली है। इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं जहां आप 14 मई तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) भर्ती 2024 (RPF Constable Bharti 2024) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और संबंधित जानकारी आप यहां चेक कर सकते है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन rrbapply.gov.in पर शुरू हो गया है। भर्ती की जानकारी, आवेदन फीस, पात्रता और अन्य डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। उम्मीदवार फॉर्म भरने से पहले सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जान सकते हैं। आरपीएफ कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन 2024 प्रक्रिया के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स/ चीजों की लिस्ट नीचे शेयर की गई है।
जरुरी डॉक्युमेंट्स
इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय आपका वैध मोबाइल नंबर होना जरुरी है जिसे ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई किया जाएगा।
वैध ईमेल आईडी ही अपलोड करें। इसे भी ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई किया जाएगा।
वैध फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / स्कूल फोटो आईडी / राज्य / केंद्र सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो आईडी कार्ड) अपने साथ रखें इनकी आवश्यकता होगी।
दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रोल नंबर भी यहां अपलोड करना होगा। मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट की भी जरुरत पड़ सकती है।
इस लिंक से करें आवेदन
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया rrbapply.gov.in पर शुरू हो चुकी है जिसके के दो चरण हैं: एक रजिस्ट्रेशन और दूसरा फॉर्म भरना।
सबसे पहले, नए यूजर को अपनी बेसिक डिटेल दर्ज करनी होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं।