
आज सोने और चांदी का भाव (डिजाइन)
Gold-Silver Rate Today In India: भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों ने निवेशकों और खरीदारों को हैरान कर दिया है। राजधानी दिल्ली समेत देश के प्रमुख महानगरों में सोने के भाव अब तक के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गए हैं। वैश्विक अस्थिरता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने कीमती धातुओं को जबरदस्त सहारा दिया है। चांदी की चमक भी कम नहीं हुई है, औद्योगिक मांग और सप्लाई की कमी के कारण इसके दाम भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं।
आज 19 दिसंबर की सुबह दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 1,23,760 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में भी सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखा गया, जहां 24 कैरेट सोना 1,34,850 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भी दिल्ली के समान ही ऊंचे भाव देखे जा रहे हैं, जिससे शादियों के सीजन में आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ना तय है।
सोने की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में मची हलचल है। वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 4,325.02 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने ब्याज दरों में और कटौती का संकेत दिया है, जिससे डॉलर कमजोर हुआ है और सोने में निवेश सुरक्षित माना जा रहा है। इसके साथ ही, अमेरिका में बेरोजगारी दर 4 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से आर्थिक चिंताएं बढ़ी हैं, जो सीधे तौर पर सोने की कीमतों को सपोर्ट कर रही हैं।
चांदी ने भी निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है और शुक्रवार सुबह इसकी कीमत 2,11,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। विदेशी बाजारों में चांदी 66.04 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है। इस साल अब तक चांदी की कीमतों में करीब 126 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
सिल्वर ETF में बढ़ता निवेश और चीन द्वारा साल 2026 से चांदी के निर्यात पर रोक लगाने की खबरों ने बाजार में डर और डिमांड दोनों पैदा कर दी है। चीन का चांदी भंडार फिलहाल एक दशक के सबसे निचले स्तर पर है।
यह भी पढ़ें: अब खाड़ी देशों के भरोसे नहीं रहेगा भारत, बिहार में मिला तेल का बड़ा भंडार; सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?
विशेषज्ञों का मानना है कि कीमती धातुओं में तेजी का यह रुख फिलहाल जारी रह सकता है। चांदी की सप्लाई में लगातार पांचवें साल कमी देखी जा रही है, जो कीमतों को और ऊपर धकेल सकती है।
औद्योगिक मांग और सुरक्षित निवेश (Safe Haven) के रूप में सोने-चांदी की बढ़ती लोकप्रियता ने इन्हें अन्य निवेश विकल्पों से आगे रखा है। खरीदारों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी जरूरत और बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए ही खरीदारी का फैसला लें, क्योंकि वैश्विक स्थितियां पल-पल बदल रही हैं।






