मुंबई: सोना-चांदी में जोरदार तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। वैश्विक बाजारों में तेजी के संग मुंबई के जवेरी बाजार में फिर सोना-चांदी की कीमत (Gold silver rate) ऐतिहासिक ऊंचाइयों (New Record) पर पहुंच गयी। हालांकि ऊंची कीमतों पर रिटेल ग्राहकी कमजोर देखी गयी। बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव (बिना जीएसटी) 400 रुपए के उछाल के साथ 69,360 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 68,960 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 3% जीएसटी के साथ शुद्ध सोने के दाम 71,440 रुपए हो गए। इसी तरह 22 कैरेट जेवराती सोना 65,440 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया, जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है। उधर, न्यूयॉर्क में सोना पहली बार 2300 डॉलर के पार हुआ और दाम 26 डॉलर यानी 1.10 प्रतिशत बढ़कर 2307 डॉलर प्रति औंस हो गया।
7120 रुपए महंगा हुआ सोना
8290 रुपए महंगी हुई चांदी
सोना 71,440 रुपए, चांदी 80,000 रुपए बिकी
चांदी ने किया महत्वपूर्ण स्तर पार
अभी तक सोने में तेजी का जोर अधिक था, लेकिन वैश्विक बाजार में 26 डॉलर प्रति औंस का महत्वपूर्ण स्तर पार होने के बाद चांदी में भी जोर पकड़ लिया है। न्यूयार्क में 3 साल बाद यह स्तर पार हुआ है। बुधवार को वैश्विक बाजार में चांदी करीब 4 प्रतिशत उछाल के साथ 26.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी, लेकिन स्थानीय जवेरी बाजार में शुद्ध चांदी की कीमत (बिना जीएसटी) पहली बार 77,600 रुपए प्रति किलो की नई ऊंचाई पर पहुंच गयी। चांदी में आज 1470 रुपए यानी 2 प्रतिशत का बड़ा उछाल आया। 3% जीएसटी के साथ चांदी का दाम 79,930 रुपए हो गया। कारोबार के दौरान चांदी पहली बार 80,000 रुपए पर बिकी।
12 प्रतिशत की आई जबरदस्त तेजी
सोने-चांदी में पिछले एक माह से भारी तेजी देखी जा रही है। अमेरिका में ब्याज दरों में जल्द कटौती की उम्मीद तथा चाइना, रूस, भारत सहित कई देशों के केंद्रीय बैंकों की खरीद के साथ बढ़ती निवेश मांग के कारण यह तेजी आ रही है। साथ ही सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। सोने में जहां निवेश मांग की वजह से तेजी है, वहीं चांदी में औद्योगिक मांग के साथ-साथ सट्टेबाजों की खरीद के कारण तेजी आने लगी है। पिछले एक माह में जहां सोने में 7120 रुपए प्रति दस ग्राम यानी 11.4% का बड़ा उछाल आया है, वहीं चांदी में 8290 रुपए प्रति किलो यानी 12% का उछाल आया है। आगे भी तेजी जारी रहने के आसार दिख रहे हैं।