भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (सौ. Design Photo)
Britain-India Free Trade Agreement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन जाना आखिरकार सफल हो गया है। भारत और ब्रिटेन के बीच होने वाला फ्री ट्रे़ड एग्रीमेंट फाइनली साइन हो गया है।
पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की उपस्थिति में गुरुवार को लंदन में एग्रीमेंट पर साइन किए गए हैं। बताया जा रहा है कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफटीआई को लेकर दोनों देशों के बीच में लगभग 3 सालों से बातचीत का दौर जारी था।
इस एग्रीमेंट के साइन होने के बाद दोनों देशों के नेताओं ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पीएम मोदी ने एग्रीमेंट को ऐतिहासिक बताते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी ने कहा है कि कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद, आज हमारे दोनों देशों ने व्यापक इकोनॉमिक और ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि जब भारत और यूके साथ मिले और वो भी टेस्ट सीरीज के दौरान तो क्रिकेट की बात होना तो तय ही है। दोनों देशों के लिए क्रिकेट सिर्फ एक स्पोर्ट्स नहीं, बल्कि एक पैशन है। हम दोनों देशों के बीच हाई स्कोरिंग पार्टनरशिप बनाने में जुटे हैं।
दूसरी ओर ब्रिटिश सरकार की ओर से कहा गया है कि ये एक ऐसा एग्रीमेंट है, जिससे दोनों ही देशों को फायदा होगा, इनकम में बढ़त होगी, लाइफस्टाइल में सुधार होगा और प्रोफेशनल्स लोगों की जेब में ज्यादा पैसा आएगा। ये रोजगार और ट्रेड दोनों के लिए काफी अच्छा संकेत हैं। इससे टैरिफ में कमी आएगी और ट्रेड सस्ता, तेज और आसान बनेगा।
इसके पहले स्टार्मर ने ये भी जानकारी दी है कि 70,000 करोड़ रुपये के नए निवेश और ट्रेड एग्रीमेंट्स को भी मजूरी मिली है। स्टार्मर के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद को संभालने के बाद मोदी मोदी की ये पहली ब्रिटेन यात्रा है। कुछ ही समय में पीएम मोदी किंग्स चार्ल्स से भी मुलाकात करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें :- ट्रंप ने फिर चली भारत के खिलाफ घिनौनी चाल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट को दी धमकी
इस ट्रेड एग्रीमेंट से भारत से ब्रिटेन को होने वाले 99 परसेंट एक्सपोर्ट पर टैरिफ यानी इंपोर्ट ड्यूटी में राहत मिलेगी। जिसका सीधा मतलब है कि भारत से जो सामान ब्रिटेन भेजा जाएगा, उस पर लगने वाला टैक्स या तो बहुत कम हो जाएगा या पूरी तरह से खत्म भी किया जा सकता है।