वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जोरदार तारीफ की हैं। उन्होंने कहा है कि एसबीआई के डिजिटल चेंज के लिए उठाए गए कदमों से उसके कस्टमर्स को काफी फायदा हुआ है।
देश की सेवा में 70 साल पूरे करने पर एसबीआई को शुभकामनाएं0 देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2047 तक ‘विकसित भारत’ के टारगेट की दिशा में आगे बढ़ने के लिए बैंक द्वारा इनोवेशन और सशक्तीकरण जारी रखने की उम्मीद है।
सीतारमण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 23,000 से ज्यादा ब्रांचेस, 78,000 कस्टमर सर्विस पोर्टल यानी सीएसपी और 64,000 एटीएम के साथ आज एसबीआई की स्थिति बहुत मजबूत है। यह सचमुच हर भारतीय का बैंक है। पिछले 10 सालों में इसने जो डिजिटल चेंज हासिल किया है, वह इसके कस्टमर्स के लिए काफी फायदेमंद रहा है।
उन्होंने कहा कि एसबीआई ने 1.5 करोड़ किसानों, महिलाओं द्वारा संचालित 1.3 करोड़ स्वयं सहायता समूहों यानी एसएचजी, पीएम स्वनिधि के अंतर्गत 32 लाख रेहड़ी पटरी वालों, 23 लाख सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों यानी एमएसएमआई और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाखों कारीगरों को मदद देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि एसबीआई के पास 15 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते, 14.65 करोड़ पीएम सुरक्षा बीमा योजना, 1.73 करोड़ अटल पेंशन योजना और सात करोड़ पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थी हैं।
बिजनेस की पिच पर हाथ आजमाएगे मोहम्मद सिराज, हैदराबाद में की रेस्टोरेंट की शुरुआत
एसबीआई ने अपनी 70वीं सालगिरह के अवसर पर देश के रिन्यूऐबल एनर्जी बदलाव प्रयासों में मदद करने के लिए वित्त वर्ष 2026-27 तक 40 लाख घरों को ‘ सोलर एनर्जी से संचालित” करने की स्कीम का ऐलान किया है। एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा है कि आज, हम अपने लोगों, टेक्नोलॉजी और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में इंवेस्ट कर रहे हैं ताकि ज्यादा जिम्मेदारी के साथ एक अरब लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके। हमारा टारगेट सिर्फ बड़े पैमाने पर नेतृत्व करना नहीं बल्कि एक उद्देश्य के साथ नेतृत्व करना है। भारत को ज्यादा न्यायसंगत और मजबूत भविष्य की ओर ले जाना है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)